पुरानी पेंशन बहाली पर परिणाम मूलक रणनीति के साथ होगा कार्य…… NMOPS का हुआ विस्तार, सभी प्रांताध्यक्ष समान भूमिका में करेंगे कार्य

0
306

 रायपुर। जब से राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाल होने की घोषणा हुआ है तब से पूरे भारत सहित छत्तीसगढ़ में भी पुराना पेंशन बहाली का अभियान जोरो पर है। जिसके तहत ही आज दिनांक 04 मार्च 2022 को NMOPS नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन, छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक संघ, स्वास्थय संयोजक कर्मचारी संघ, नवीन शिक्षक संघ, एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्षो सर्व श्री केदार जैन, मनीष मिश्रा, विवेक दुबे, विकास राजपूत, राकेश सिंह, टार्जन गुप्ता, कृष्ण कुमार नवरंग की आवश्यक वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें पुराना पेंशन बहाली प्राप्त करने के लिए कार्य को तेज कर परिणाममूलक रणनीति पर कार्य करने की सहमति बनी। जिसके तहत NMOPS का विस्तार करते हुए सभी प्रांताध्यक्ष समान भूमिका में रहकर प्रांतीय संयोजक के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के राष्ट्रीय अगुवाई व राज्य में सभी प्रांतीय संयोजक के सामुहिक अगुवाई में पुरानी पेंशन बहाली के लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए परिणाम मूलक कार्ययोजना के साथ काम करने का निर्णय लिया गया। साथ ही पुराना पेंशन से वंचित 2004 के बाद के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों एवं उनके संघो से NMOPS में जुड़ने का अपील व आह्वान किया गया। जिसमें प्रत्येक प्रांताध्यक्ष प्रांतीय संयोजक की समान भूमिका में सामूहिक नेतृत्व में काम करेंगे। NMOPS संघ पुराना पेंशन बहाली के लिए शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मिलकर जन घोषणा पत्र में पुराना पेंशन बहाली के वायदे को याद दिलाते हुए इसी बजट सत्र में पुराना पेंशन बहाल करने की घोषणा करने मांग करेगा और आवश्यकता अनुसार आगे की रणनीति की घोषणा किया जाएगा। आज के बैठक का संचालन संयुक्त शिक्षक संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला ने किया जिसमें प्रांत अध्यक्षों के साथ उनके संघ के पदाधिकारी उमा जाटव, प्रदीप पांडेय, कौशल अवस्थी, ताराचंद जायसवाल, श्रीमती सरिता सिंह, गिरीश साहू, इन्द्रकांत सोलखे, आशा कवर आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.