हजारों शिक्षकों ने ट्विटर में मुख्यमंत्री को टैग कर मांगा 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ता….CGTA जिला रायगढ़ के शिक्षकों ने भी प्रदेशव्यापी अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई….

0
495

रायगढ़- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, मनोज सनाढ्य, शैलेन्द्र पारीक ,गरूदेव राठौर प्रदेश महामंत्री, श्रीमती सपना दुबे प्रदेश सह सचिव, बिनेश भगत प्रदेश संगठन सह सचिव, नेतराम साहू जिलाध्यक्ष रायगढ़,भोलाशंकर पटेल जिला संयोजक, श्रीमती गायत्री ठाकुर जिला महिला प्रमुख,नोहर सिंह सिदार जिला सचिव,ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियो को अभी मात्र 12% महंगाई भत्ता मिल रहा है, केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियो को कोरोना संकट में रोके गए महंगाई भत्ता को बहाल करते हुए 28% महंगाई भत्ता दे दिया है।

महंगाई की मार लगातार कर्मचारियो पर भी है ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार भी रोक को हटाते हुए लंबित 16%,, केंद्र के बराबर, कुल 28% महंगाई भत्ता देय तिथि से दें,,, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पहल पर मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ को सादर अभिवादन करते हुए ट्वीट व रिट्विट कर मांग रखते हुए #28_प्रतिशत_मंहगाई_भत्ता_दो
हैसटैग के साथ
@ChhattisgarhCMO व
@bhupeshbaghel को टैग करके हजारों शिक्षकों ने 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की मांग की।

ज्ञात हो कि एसोसिएशन ने पत्र देकर लंबित महंगाई भत्ता की है, साथ ही जुलाई 2019 से 5%
जनवरी 2020 से 4%, जुलाई 2020 से 3% ,जनवरी 2021 से 4% कुल लंबित 16% DA केंद्र के बराबर प्रदान करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा चलाए गए ट्विटर अभियान में हजारों शिक्षकों ने ट्वीट व रिट्वीट करके मांग को मुख्यमंत्री जी तक पहुचाने में सार्थक योगदान दिया।

“केंद्र के समान महंगाई भत्ता ट्विटर अभियान” को सफल बनाने में प्रमुख रूप से सक्रिय भूमिका निभाने वाले साथियों में क्रमसः रायगढ़,बरमकेला, लैलूंगा,खरसिया,तमनार,धरमजयगढ़,घरघोड़ा,पुसौर,, सारंगढ़ के साथियों में गरूदेव राठौर प्रदेश महामंत्री, श्रीमती सपना दुबे प्रदेश सह सचिव,बिनेश भगत प्रदेश संगठन सह सचिव,नेतराम साहू जिलाध्यक्ष, भोलाशंकर पटेल जिला संयोजक, श्रीमती गायत्री ठाकुर जिला महिला प्रमुख, नोहर सिंह सिदार जिला सचिव,गुरुनाथ जांगड़े जिला उपाध्यक्ष,श्रीमती मंजू अवस्थी जिला महिला पदाधिकारी,श्रीमती अजीमा खान जिला महिला पदाधिकारी, संतोष पटेल अध्यक्ष-रायगढ़,डोलामणि मालाकार अध्यक्ष-बरमकेला, भवन साय पोर्ते अध्यक्ष-लैलूंगा,रामनिवास मिरी तहसील अध्यक्ष-लैलूंगा,खगेश्वर प्रसाद पटेल अध्यक्ष-खरसिया,हेतराम पटेल उपाध्यक्ष-तमनार,लिंगराज बेहरा पदाधिकारी-घरघोड़ा,पुसौर, धरमजयगढ़,सारंगढ़ की टीम से पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य में क्रमशः- मनोज पटेल, चक्रधर प्रसाद पटेल,श्रीमती रजनी महिलांगे,गजानन भगत,लक्ष्मी प्रसाद धुर्वे, सुशील गढ़तिया, अनिल सिदार,मनोज कुजूर,शशि राठिया,मनोज नायक, एम.पी.सिंह राज,मिथुन पटेल, रामनारायण जोल्हे,ईश्वर सिदार,बसंत यादव अजय सिदार,विद्यानंद पैंकरा,एलेक्स खलखो,ईश्वर कुजूर,जयप्रकाश बेहरा,बलराम सिदार,कान्हू राम गुप्ता,देवचरण पैंकरा,वीरेंद्र पैंकरा,श्रीमती देवसारी पैंकरा,योगेश्वर राठिया,बबेदराम पटेल,रमेश कुमार पटेल,मनोज साहू,विमल किशोर नायक, अरविंद प्रधान,भागीरथी मलिक, चवल कुमार पटेल,फूलचंद डनसेना,संध्या मारपाची,विद्यानंद पाण्डेय, अजय नायक, नरेश प्रधान,रमेश कुमार चौधरी, सालिकराम पटेल,मोरारजी चौधरी, सोमेंद्र नायक, महेंद्र यादव,काशी सिदार,त्रिलोचन पैंकरा,कामता प्रसाद पटेल,गुरुचरण भगत,राजकुमार सिदार, सुनील गुप्ता,जगतराम बारे,श्रीमती सुजीता भगत,तुषार दुबे सहित छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला-रायगढ़ के
सैकड़ो शिक्षक साथियों ने सक्रिय भूमिका निभाने वाले समस्त जागरूक साथियों का आभार….
यह समाचार बिनेश भगत प्रदेश संगठन सह सचिव छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा राज्य के कर्मचारी हित मे प्रसारित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.