पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लगाए गए पौधे,, राष्ट्रीय अभियान में शामिल हुए कर्मचारी,, पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लेकर मांगे अपनी भविष्य सुरक्षा,,एक नेशन- एक पेंशन के स्लोगन के साथ मांगो पर की आवाज बुलंद

0
238

बालोद–राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जिला बालोद के जिला संयोजक दिलीप साहू ने बताया कि मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर आज 12 जुलाई को जिले के शिक्षकों सहित अन्य विभागो के कर्मचारियों ने बाजार आधारित NPS योजना के जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्र व्यापी *ओपीएस संकल्प वृक्ष* के साथ पुरानी पेंशन बहाली का अभियान चलाया । विदित हो कि इस अभियान के तहत आज 12 जुलाई को सभी NPS कर्मचारी, शिक्षक, लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, 2004 के बाद नियुक्त अधिकारी, रेलवे कर्मी, पुलिस कर्मी, पंचायत सचिव, बैंक कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवान सहित लगभग 3.50 लाख कर्मचारी पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को संकल्प वृक्ष लगाकर माननीय प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी तक पहुँचाने अभियान में शामिल हुए। राष्ट्रीय मोर्चा के आह्वान पर आज सभी गांव, नगर, ब्लॉक व जिला में ये कर्मचारी अपने घर के गमला, अपने स्कूल, कार्यालय, कृषि भूमि, चारागाह, मैदान, सड़क, नदी, नाला, रेलवे लाइन के किनारे पौधे लगाकर भविष्य के पर्यावरण का संरक्षण करते हुए अपने सेवाकाल के पश्चात सेवा निवृति होने पर अपने बुढ़ापे के लिए पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर अभियान में शामिल हुए।अभियान के तहत बालोद जिले में भी शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियों ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए पेड़ लगाए व उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिए। व एक नेशन- एक पेंशन तथा हमारा मिशन–पुरानी पेंशन के स्लोगन के साथ मांग पर आवाज बुलंद की।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा बालोद की ओर से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करने वालो मे मोर्चा के जिला संयोजक दिलीप साहू, प्रदीप साहू,बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु, शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,मोहन लाल तारम, श्री नरेंद्र कुमार साहू, पवन कुमार कुम्भकार, रघुनंदन गंगबोईर, बी एन योगी,शेषलाल साहू,नीलेश देशमुख,राजेश चंद्राकर,संजय ठाकुर , ईश्वर लाल लेण्डिया,तुकाराम साहू,हल्लू राम सहारे,आनंद गहरवार ,लालमणि साहू, नितीन सोनबरसा,जगत राम साहू,तीरथ राम साहू,अरविंद सोनी,सच्चिदानंद शर्मा , सुरेश कुमार बंजारे,रिखी ध्रुव ,दुर्गेश कुमार साहू,कुंदन बघेल,अजीत ठाकुर , तरूण कुमार टांडिया ,रोमन साहू,डुलू राम साहू,रामकुमार साव ,धर्मेन्द्र कुमार श्रवण, युवराज गंधर्व ,धनसिंग कौमार्य,नरेंद्र कुमार रजक ,गमनेश्वर तारम, रामस्वरूप साहू,बालाराम निषाद ,महेंद्र कुमार देशमुख ,शरद यादव ,भरत कृपाल, ईश्वर बघेल ,रामसिंह ठाकुर ,धनराज साहू,चंद्र शेखर तिवारी,सोमन लाल नागवंशी, केशुरिया सोनकर,रविंद्र बडतिया,जगेश्वर गुरूपंच,हेमलाल सहारे,बिहारी राम खरे,कांतु राम पटेल ,संजय शुक्ला,नंदकिशोर यादव,मिलन सिन्हा,हेमंत कुमार हिरवानी,नरेश नागवंशी,ब्लाक अध्यक्ष बालोद लेखराम साहू,डौंडी ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र रावटे,डौंडीलोहारा अध्यक्ष माधव साहू,गुंडरदेही अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख, गुरूर अध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर,ललिता यादव प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नीता बघेल जिला प्रतिनिधि सहित महिला मोर्चा के सभी प्रतिनिधि व अन्य सभी कर्मचारी शामिल है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.