नारी शक्ति प्रतिभा रत्न सम्मान से सम्मानित हुई श्रीमती सुधा रानी शर्मा…छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिला का हुआ नाम रोशन…जिले के शिक्षकों ने सुधारानी शर्मा को दिया बधाई

0
616

मुंगेली।शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के द्वारा छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट दुर्ग में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुंगेली जिले की शिक्षिका श्रीमती सुधा रानी शर्मा ‌को नारी शक्ति प्रतिभा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। मुंगेली जिला छत्तीसगढ़ में फिर से एक बार गौरवान्वित हुआ। शिक्षा,साहित्य व समाज को उच्च शिखर तक पहुंचाने की यह एक मिसाल है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय एवं जिलाध्यक्ष बलराज सिंह ठाकुर ने बताया कि श्रीमती सुधा रानी शर्मा शास. प्राथ.शाला सुरदा, विकासखंड मुंगेली में सहायक शिक्षक एलबी के पद पर कार्यरत हैं एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के मुंगेली के महिला प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष के पद पर दायित्व संभाल रही है। स्कूल एवं शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त शिक्षा और समाज के उत्थान के कार्य में विशेष रुचि रखती हैं। इनके द्वारा स्थापित अपने चंद्र-माधव फाउंडेशन के माध्यम से मुंगेली जिले मे शिक्षा के महत्व और शिक्षा दान के लिऐ नि:शुल्क सेंट्रल लाइब्रेरी का संचालन, स्वयं के व्यय पर किया जाता है। साहित्य जगत में इनके द्वारा स्वरचित कई कविताएं,लेख, कहानियां भी प्रकाशित हुई है ।जिले में सुधा रानी शर्मा ने शिक्षिका के साथ साथ कवयित्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है ।जो जिले के लिए गौरव की बात है।
नारी शक्ति प्रतिभा रत्न से सम्मानित श्रीमती सुधा रानी शर्मा ने कहा कि शिक्षा, कला व साहित्य जीवन का एक अंग है।इस परंपरागत धरोहर को सहेज कर रखना हमारा कर्तव्य है।आज के विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ शिक्षक को कला, साहित्य व बाल संस्कार का भी अध्यापन कराना अत्यंत आवश्यक है।आज के ही बच्चे छत्तीसगढ़ के शिक्षक, कला व साहित्य जैसे परंपरागत धरोहर को सहेज कर आगे बढ़ाएंगे।
श्रीमती सुधा रानी शर्मा को नारी शक्ति प्रतिभा रत्न सम्मान से सम्मानित होने पर प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय जिला अध्यक्ष बलराज सिंह जिला संरक्षक अशोक मिश्रा विजय यादव,उमेश कश्यप जिला सचिव पोषण साहू ,जिला उपाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर,बलदाऊ साहू, जिलाराम यादव,उमेश साहू,चंद्रशेखर उपाध्याय, संतोष यादव,ख़ूबचन्द्र सिंह क्षत्रीय,ब्रजेश्वर मिश्रा, मोहित तिवारी,ब्लाक अध्यक्ष शिवकुमार चन्द्राकर,उपाध्यक्ष गौकरण डिंडोले,राजेश गबेल,अजय सिंह,सचिव रमेश अनंत, महिला प्रकोष्ठ के प्रांतीय प्रतिनिधि श्रीमती नारायणी कश्यप,जिला प्रभारी श्रीमती सुषमा पाण्डेय, श्रीमती शशि प्रभा सोनी महिला प्रकोष्ठ ब्लाक प्रभारी श्रीमती रीना सिंह श्रीनेत, श्रीमती शोभकिरन शुक्ला, श्रीमती मीनाक्षी उपाध्याय,श्रीमती रूपरेखा शर्मा अमिता सोनवानी, श्रीमती रीनू लाल, श्रीमती रेणु क्लॉडियस,सुश्री सुनीता तंबोली, श्रीमती मनोरंजना शुक्ला,श्रीमती रत्ना गुप्ता,श्रीमती प्रिया ध्रुवे, श्रीमती प्रतिमा पांडेय, सहित जिले के कई शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.