आगामी सभी पदोन्नति पर रिक्त पद,पात्रता एवं वरिष्ठता, 1जनवरी 2023 की स्थिति में अद्यतन करके दिया जावे-छ्ग शालेय शिक्षक संघ…. DPI  से मिलकर इन मांगों के सम्बंध में हुई चर्चा

0
252

आगामी सभी पदोन्नति पर रिक्त पद,पात्रता एवं वरिष्ठता, 1जनवरी 2023 की स्थिति में अद्यतन करके दिया जावे-छ्ग शालेय शिक्षक संघ…. DPI  से मिलकर इन मांगों के सम्बंध में हुई चर्चा

*एल बी संवर्ग की सेवा पुस्तिका के सत्यापन के लिए कोष लेखा एवं पेंशन विभाग को शासन दे आदेश,ताकि पेंशन के मामलों का हो निराकरण-वीरेंद्र दुबे*

*स्वैच्छिक स्थानांतरित शिक्षक के स्थानांतरण को रोक कर रखने व 2 माह से वेतन न मिलने से सदमे में हृदयघात का शिकार हुआ शिक्षक,घटना दुर्भाग्यपूर्ण, दोषियों पर हो कड़ी कार्यवाही*

रायपुर।  छ्ग शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में एल बी संवर्ग की बहुत सारी समस्याओं के निराकरण हेतु शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव,संचालक,वित्त नियंत्रक आदि से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सन्गठन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

शालेय शिक्षक संघ के मांग पत्र में सौंपे गए मांग इस प्रकार हैं- 1-आगामी होने वाली शिक्षकीय व संस्था प्रमुख के सभी पदोन्नतियों हेतु रिक्त पदों की गणना 1 जनवरी 2023 की स्थिति में अद्यतन करके दिया जावे ताकि ज्याया से ज्यादा लाभान्वित हो सके,साथ ही ग्रंथपाल के रिक्त पदों पर भी पात्र शिक्षक को पदोन्नति दिया जावे।
2-रिटायर हो रहे एल बी संवर्ग के शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का सत्यापन जल्द से जल्द हो,इसके लिए शासन कोष,लेखा एवं पेंशन विभाग को आदेश दे ताकि वह सत्यापन करे,इसके अभाव में सत्वों का भुगतान रुका हुआ है पेंशन प्रकरणों का निराकरण नही हो पा रहा।

3- स्वैच्छिक स्थानांतरण में जिन शिक्षकों के नाम है उन्हें कई जिलों में रिलीव नही किया जा रहा है जिससे वे स्थानांतरित जगह पर ज्वाइनिंग नही दे पा रहे जिससे वे अत्यंत दुखी हैं, अतः उन्हें रिलीव किया जावे।
इसी से सम्बंधित एक दुखद घटना कवर्धा जिंले से प्रकाश में आया है। एक स्थानांतरित शिक्षक को रिलीव नही किया गया तथा उसे 2 महीने से वेतन भी नही दिया गया, इसकी वजह से वह सदमे में आ गया और हृदयाघात का शिकार हो गया। यह अत्यंत दुखद घटना है । शालेय शिक्षक संघ ने मृत शिक्षक को श्रद्धांजलि देते हुए मांग किया कि जल्द ही सभी स्वैच्छिक स्थानांतरित शिक्षकों को उनकी वांछनीय जगहों पर ज्वाइनिंग दिया जावे।

छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के महासचिव धर्मेश शर्मा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित शिक्षकों के सन्गठन से गुहार पर संगठन की ओर से त्वरित पहल की गई क्योंकि शालेय शिक्षक संघ सदैव शिक्षकों की मांगों और उसके समाधान को लेकर अग्रणी भूमिका निभाते रहा है आगे भी निभाते रहेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.