नवाचारी शिक्षिका प्रतिभा यादव राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित हुई

0
73

सक्ती।5 सितंबर को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मालखरौदा विकास खंड जिला सक्ती के ग्राम पंचायत घोघरी निवासी एवम शा.पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी में पदस्थ शिक्षक एल बी नवाचारी शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा यादव पति श्री गणेशराम यादव को महामहिम सुश्री अनसुईया इउके के द्वारा रायपुर के राज भवन में सम्मानित किया गया ।श्रीमती प्रतिभा यादव द्वारा नए नए नवाचार को करते हुए बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षा देती है ताकि उनका सर्वांगीण विकास में सहायक हो सके ।उन्होंने शिक्षा के साथ साथ खेल कूद सांकृतिक,पर्यावरण साहित्यिक ,राष्ट्रीय ,और कला के क्षेत्र भी में बच्चो को आगे लाने का प्रयास करती रहती है।इन्होंने कोरोना जैसे विषम परिस्थितियों में भी गाइड लाइन का पालन कराते हुए ऑनलाइन क्लास, मुहल्ला क्लास, में बच्चो को पढ़ाई लिखाई कराई और विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया ।जैसे विज्ञान पहेली, विज्ञान मेहंदी,विज्ञान क्विज ,विज्ञान रंगोली ,विज्ञान प्रदर्शनी ,विज्ञान मेला, शिक्षक दिवस,बाल दिवस, गांधी जयंती, अम्बेडकर जयंती, पर्यावरण दिवस स्वंत्रत्ता दिवस, गणतंत्र दिवस,आदि विभिन्न, जयंती दिवस राष्ट्रीय पर्व, धार्मिक पर्व एवम सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम में इन्होंने ऑनलाइन प्रतियोगिता कराकर बच्चो को प्रोत्साहित किया।श्रीमती प्रतिभा यादव जी ने कोरोना काल में नियमित ,क्लास लेते हुए बच्चो को नियमित ज्ञान की ज्योति से प्रकाशित करती रही। यहां तक कि खुद पॉजिटिव होते हुए भी बच्चो को ऑनलाइन क्लास में जोड़ कर रखा जो उनका बेहरीन एवम उत्कृष्ट कार्य रहा शिक्षा के क्षेत्र में। इतना ही नहीं इन्होंने कोरोना काल में स्वप्रेरित होकर अंगना म शिक्षा का संभागीय प्रशिक्षण लेकर सक्ती जिले में सबसे पहले प्रथम बार माता उन्मुखी कार्यक्रम स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम माता मेला का आयोजन ग्राम घोघरी में समुदाय के सहयोग से बहुत सुंदर संपन्न किया ।इसके अलावा महिला शिक्षा, महिला सम्मान, समारोह,वृद्ध सम्मान में भी कार्य करती रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.