टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम को सौंपा ज्ञापन…प्रदेश व जिला स्तरीय मांगों व समस्याओं पर नेतराम साहू ने बिंदुवार किया चर्चा

0
622

 

रायगढ़ छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिला के प्रभारी मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम जी का दो दिवसीय यात्रा रायगढ़ में संपन्न हुआ। इस दौरान छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ का प्रतिनिधिमंडल श्रीमती सपना दुबे प्रदेश सहसचिव , श्री बिनेश भगत प्रदेश संगठन सह सचिव ,श्री नेतराम साहू जिलाध्यक्ष , श्रीमती गायत्री ठाकुर जिला महिला प्रमुख , श्री नोहर सिंह सिदार जिला सचिव , श्री भूपेश पंडा , श्री मनोज पटेल , विजय कुमार चौहान ने डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम जी का स्वागत करते हुए ज्ञापन सौंपकर मांगों की एक एक बिंदु पर चर्चा कर जल्द निर्णय लेने हेतु आग्रह किया।

जन घोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति , पदोन्नति , वेतन विसंगति , पुरानी पेंशन बहाली आदि मांगों का मुख्य ज्ञापन सौंपा गया ।
*वेतन विसंगति* खासकर सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने की बात पर शिक्षा मंत्री ने इसके लिए समिति गठित होने की जानकारी दिये तब नेतराम साहू ने 15 अगस्त तक वेतन विसंगति दूर करने का निर्णय लेने हेतु निवेदन किया।

*महंगाई भत्ता* विगत 2 वर्षों से छत्तीसगढ़ में राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता प्रदान नहीं किया गया है वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों को 12% महंगाई भत्ता दी जा रही है जबकि केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों /अधिकारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है। छत्तीसगढ़ के कर्मचारी केंद्र के कर्मचारियों से 16% पीछे हैं , छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इसी जुलाई माह से महंगाई भत्ता आदेश जारी करने की मांग की गई ।
*अनुकंपा नियुक्ति* छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तृतीय श्रेणी के पदों पर 10% की बंधन को शिथिल कर अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी किया इसके लिए टीचर्स एसोसिएशन ने आभार व्यक्त किया तथा यह भी जानकारी दिया की रायगढ़ जिले में 10 दिवस में 103 दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को सहायक ग्रेड 3 , भृत्य पद पर अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी की गई इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी व शाखा प्रभारी को धन्यवाद दी गई। नेतराम साहू ने शिक्षक पंचायत संवर्ग के निधन हुए शिक्षकों की सेवा को *तकनीकी संविलियन* मानते हुए आश्रितों के योग्यता के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक ग्रेड 3 , भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने हेतु निर्णय लेने आग्रह कर 87 लंबित आवेदन की जानकारी दिया।
*राज्य शिक्षक पुरस्कार* छत्तीसगढ़ में वर्ष 2020 में कोरोना के कारण राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों का सम्मान अब तक भौतिक या वर्चुअल कार्यक्रम कर सम्मानित नहीं किया गया है तथा वर्ष 2021 हेतु राज्य शिक्षक पुरस्कार की घोषणा चयनित शिक्षकों की सूची जारी नहीं किया गया है , की जानकारी देने पर माननीय शिक्षा मंत्री जी ने राज्यपाल महोदया से चर्चा व समय लेकर आगामी 5 सितंबर को एक साथ 2 वर्षों का राज्य शिक्षक पुरस्कार प्रदान करने की बात कही।
*व्यापम द्वारा चयनित सहायक शिक्षक , शिक्षकों की पदस्थापना* वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती में चयनित हुए सहायक शिक्षकों, शिक्षक हिंदी /अंग्रेजी माध्यम , सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला को स्कूलों में पदस्थापित करने की मांग की गई।
*खेल जोन* व्यायाम शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने रायगढ़ जिले को पुनः खेल जोन बनाने की मांग शिक्षा मंत्री से की गई।

*रायगढ़ जिले के स्थानीय शिक्षक समस्याओं का निराकरण*
अलग से ज्ञापन देकर नगर निगम रायगढ़ व नगर पंचायत घरघोड़ा के शिक्षकों को माह अक्टूबर- 2020 का वेतन भुगतान अब तक नहीं होने की जानकारी दिया गया एवं आयुक्त नगर निगम रायगढ़ , सीएमओ नगर पंचायत घरघोड़ा को आदेशित करने आग्रह किया गया।
रायगढ़ जिले में 8 शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन स्कूल शिक्षा विभाग में नहीं हुआ है उनका वेतन 6 मई को आवंटन प्राप्त होने के बाद भी विगत मार्च से वेतन भुगतान नहीं होने की जानकारी प्रभारी मंत्री को दिया गया , शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु सीईओ जिला पंचायत रायगढ़ को निर्देशित करने निवेदन किया गया ।
*वरिष्ठता सूची* सहायक शिक्षक ई/टी एलबी संवर्ग की वरिष्ठता सूची 01.04.2021 की स्थिति में जारी करने हेतु डीईओ रायगढ़ को निर्देशित करने , शासकीय हाई स्कूल बड़गांव विकासखंड तमनार के वरिष्ठ व्याख्याता विषय व्याख्याता का वेतन अन्य डीडीओ से आहरण हेतु पक्षपातपूर्ण आदेश करने की जानकारी दी गई तथा वरिष्ठता अनुसार वेतन आहरण करने एक आदेश जारी करने निवेदन किया गया।
श्री श्यामलाल पटेल व्याख्याता शास. उच्च. माध्य. विद्या. बगुडेगा लैलूंगा का वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई 2019 , जुलाई 2020 में नहीं जोड़ने की जानकारी दी गई।
श्रीमती नेहा कौशिक व्याख्याता पंचायत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झगरपुर लैलूंगा का 10 माह का वेतन भुगतान नहीं होने तथा वर्तमान में संविलियन पश्चात स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल रायगढ़ में अध्यापन की जानकारी दी गई ।
श्री रामलाल धनवार सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला बेलडीपा , घरघोड़ी विकासखंड घरघोड़ा को गलत शिकायत पर बिना जांच नोटिस के निलंबित किया गया है उनकी निलंबन बहाली की मांग की गई ।
*स्वत्वों का भुगतान* रायगढ़ जिले में 100 से अधिक शिक्षकों का निधन होने की जानकारी दी गई उनके समस्त स्वत्वों ( समूह बीमा , जीआईएस जमा राशि , अवकाश नकदीकरण , मृत्यु उपादान राशि , जीपीएफ / एनपीएस राशि ,पेंशन) का भुगतान 15 अगस्त तक करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को निर्देशित करने की मांग की गई ।
*कोरोना डयूटी का निरस्तीकरण* कोरोना ड्यूटी में संलग्न शिक्षकों खासकर अंतर राज्यीय सीमा चेक पोस्ट बैरियर एवं सैंपल कलेक्शन सेंटर में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों की ड्यूटी निरस्त कर स्कूल में वापस भेजने की मांग की गई ।
शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपने हेतु छग टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में श्रीमती सपना दुबे प्रदेश सह सचिव , श्री बिनेश भगत प्रदेश संगठन सह सचिव , श्री नेतराम साहू जिलाध्यक्ष , श्री श्रीमती गायत्री ठाकुर जिला महिला प्रमुख , श्री विजय कुमार चौहान जिला संगठन मंत्री , श्री भूपेश पंडा जिला महासचिव , श्री मनोज पटेल ब्लॉक सचिव रायगढ़ , नीरज मांझी ब्लॉक महामंत्री रायगढ़ , मोहम्मद आबिद साबरी , लक्की शुक्ला अभिषेक गुप्ता उपस्थित रहे ।

🌳

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.