छ ग टीचर्स एसोसिएशन ने की विधायक महासमुंद से सौजन्य भेंट

0
76

महासमुंद। छ ग टीचर्स एसोसिएशन जिला महासमुंद के जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी,प्रान्तीय संयोजक सुधीर प्रधान,प्रान्तीय महासचिव शोभासिंह देव,प्रांतीय प्रचार मंत्री केशव राम साहू,जिला संयोजक लालजी साहू,सचिव नंदकुमार साहू,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू,विनोद यादव,महेंद्र चौधरी,जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने नवनिर्वाचित विधायक माननीय योगेश्वर राजू सिन्हा जी से स्थानीय विधायक कार्यालय महासमुंद में सौजन्य भेंटकर गुलदस्ता से स्वागत कर, मोमेंटो भेंटकर विधायक महासमुंद विधानसभा निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दिए। विधायक महोदय कोसमस्याओं से अवगत कराते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि कि पूर्व सेवा (शिक्षा कर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति) के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा अवधि की गणना किया जावे। (एनपीएस कटौती अप्रैल 2012 से प्रारंभ किया गया था)। पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा 33 वर्ष के स्थान पर केंद्र सरकार की तरह 20 वर्ष किया जावे। सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर किया जावे। पूर्व सेवा अवधि (प्रथम नियुक्ति तिथि) के आधार पर क्रमोन्नति वेतन मान प्रदान किया जावे। प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, शिक्षक, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, व्याख्याता, प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति किया जावे। केंद्र सरकार द्वारा देय तिथि जुलाई 2023 से लंबित 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता प्रदान किया जावे। नवनिर्वाचित विधायक महासमुंद माननीय योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि शिक्षक हित मे सकारात्मक कार्य होते रहेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में पुष्पलता भार्गव,रूखमणी साहू,संतोषी साहू,अंजू प्रजापति,अंजलि पटेल,सम्पा बोस,चित्रा खटकर,सालिकराम साहू मोहन साहू,खोशिल गेंड्रे,विकास साहू,लक्षमण दास मानिकपुरी,गौरीशंकर पटेल, मनीष अवसरिया,जगदीश सिन्हा, देवेंद्र चंद्राकर,केवल साहू,मनोहर लाल साहू,भरत लाल साहू, कमलेश साहू,चेतन तांडेकर, पूनम चंद्राकर,किरण कन्नौजे,विजय घाटगे,हितेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.