प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के रिक्त पदों पर हो शीघ्र पदोन्नति….टीचर्स एसोसिएशन ने सौपा डीईओ महासमुन्द को ज्ञापन

0
195

महासमुंद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला महासमुन्द ने जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी के नेतृत्व में प्राथमिक प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर बहुप्रतीक्षित औऱ बहुलंबित पदोन्नति को शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस चंद्रसेन को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पदोन्नति हेतु वन टाइम रिलेक्सेशन दिया गया है जिस पर अर्हताधारी स शिक्षकों की पदोन्नति शीघ्र किया जाय। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान,संगठन मंत्री पूर्णानंद मिश्रा, प्रचार मंत्री केशव राम साहू,जिला संयोजक लालजी साहू,जिला सचिव नंदकुमार साहू,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू,विनोद यादव,महेंद्र चौधरी, अरुण प्रधान,जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा,जिला उपाध्यक्ष नरेश पटेल,सालिक राम साहू,विकास साहू,कौशल चंद्राकर,श्रीमति उर्मिला मिश्रा, मानसी अग्रवाल,मनीष
अवसरिया, देवेंद्र चंद्राकर, गौरी शंकर पटेल,हेमंत दास, गजानंद भोई,ईश्वरी साहू,लक्ष्मण दास मानिकपुरी सम्मिलित थे । सौपे गए ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि पदोन्नति के विरुद्ध में उच्च न्यायालय में शैलेश कुमार की wps 892/2022 याचिका में शिक्षक पद के पदोन्नति पर रोक है तथा चिंता राम WPS557/2022 की याचिका में व्याख्याता व प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदोन्नति पर रोक है।
माननीय उच्च न्यायालय में WPS904/2022 नीलम कुमार मेश्राम द्वारा दायर याचिका में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा दिनांक 10 फरवरी 2022 को रोक लगाया गया था, किंतु माननीय उच्च न्यायालय से 21 फरवरी 2022 को इसे वापस ले लिया गया है। जिससे प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति में माननीय उच्च न्यायालय का स्थगन नही है।
ज्ञात हो कि बालोद व कोंडागांव जिला में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति कर आदेश जारी कर दिया गया है,वही कई जिलों पदोन्नति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
अतएव प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षाधिकारी महासमुन्द से प्रधान पाठक प्राथमिक जिला महासमुन्द के लगभग एक हजार रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति की मांग की है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस चंद्रसेन ने प्रतिनिधिमंडल को कहा कि पदोन्नति की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है इसे अविलंब पूर्ण की जावेगी।
उक्ताशय की जानकारी जिलासचिव नन्दकुमार साहू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.