छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सुकमा द्वारा चलाया गया “स्वच्छता अभियान – सत्याग्रह आंदोलन”

0
215

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सुकमा द्वारा चलाया गया “स्वच्छता अभियान – सत्याग्रह आंदोलन”

सुकमा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई सुकमा द्वारा 2 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती पर एल बी संवर्ग के शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना के साथ क्रमोन्नति देने पदोन्नति देने, वेतन विसंगति दुर करने, लंबित महंगाई भत्ता देने , पुरानी पेन्शन बहाल करने, दिवंगत शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति देने आदि माँगो को लेकर लाइवलीहुड के सामने एजुकेशन सिटी सुकमा में प्रात़: 10 बजे से दोपहर12 बजे तक “स्वच्छता अभियान- सत्याग्रह आंदोलन” चलाया गया।*

*कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के प्रतिमा की पूजा कर माल्यार्पण किया गया, सभी शिक्षकों के द्वारा गांधी जी का भजन गाया गया। तत्पश्चात सत्याग्रह करते हुए सुकमा हॉस्पिटल के सामने साफ – सफाई किया गया।*

*आज के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशीष राम प्रांतीय पदाधिकारी राजेश यादव उमेंद्र गोटी, उसको लेकर के जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद सिन्हा कोषाध्यक्ष सोन सिंह कश्यप उपाध्यक्ष किरण मरकाम, मनोज पोया विनोद पोया ब्लॉक अध्यक्ष कोमल देव मरकाम दुजाल पटेल मेन सिंह ध्रव, अल्बर्ट ओप्पो रूपेश सम्राट नरेंद्र धुर्वे अफजल शरीफ निखिल सुना अफजल शरीफ शंकर नेताम सपन बीबीएच सरकार अशोक मिस्त्री महिला प्रकोष्ठ प्रमुख अनुपमा नाग मौलिका खान श्वेता टोप्पो लक्ष्मी यादव वैशाली झवर जयमाला राम कामेश्वरी ध्रुव कुमारी साहू अंजना पोया दयावती देवांगन नेताम मैडम सत्यवान ओटी परिणीता कश्यप लीलाधर साहू अंजना लोकेंद्र नायक अश्वनी ध्रुव अनुपम मसीह राजेश सोनकर गवर सिंह कुंजाम अजय खूटे है शंकर नेताम गणेश राम यादव लीलाधर साहू हिरेंद्र किरण, शिव शंकर, रेखा कुलदीप, सुनील ठाकुर चंद्रशेखर राव भावेश नेताम शिवनाथ चुरेंद्र भवन सिंह मंडावी सुरेश प्रजापति, तुलसीराम नाग, परमानंद साहू, तमाराध्वज सिन्हा, दुर्देश पटेल, राजेश बंजारे, नोहर सिंह ठाकुर
, रतन सिंह पैकरा, गेंद लाल मरकाम, बरातू राम नेताम,आदि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.