छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन ने पेश किया संवेदनशीलता का अनूठा उदाहरण….दिवंगत परिवार को 88703 रुपये की संवेदना राशि प्रदान किया गया….शिक्षकों के आकस्मिक निधन होने पर CGTA द्वारा दिया जाता है संवेदना राशि का लाभ

0
500

कोरबा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरबा द्वारा चलाई जा रही संवेदना योजना के तहत स्व. निर्मल दास मानिकपुरी व्याख्याता के धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी मानिकपुरी को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व शिक्षकों द्वारा उनके गृह ग्राम पोड़ी (पाली) में दशगात्र,चंदन पान कार्यक्रम में शामिल होकर 88703 रुपये अठ्ठासी हजार सात सौ तीन रुपये का संवेदना राशि प्रदान किया गया।

ज्ञात हो कि निर्मल दास मानिकपुरी व्याख्याता एलबी हाई स्कूल सिरमिना पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में पदस्थ थे जिनका नगरीय निकाय चुनाव के मतगणना हेतु ड्यूटी लगाई गई थी। 24 दिसंबर को शिक्षक मानिकपुरी ने अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए सुबह मतगणना केंद्र जा रहे थे तभी का काजर नाला चैतना के पास सुबह सड़क दुर्घटना में निर्मल दास का निधन हो गया।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि जिले में संवेदना योजना चलाई जा रही है ।किसी शिक्षक के आकस्मिक होने पर उनके दशगात्र कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित होकर संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत परिवार को संविदा राशि देकर जीवन यापन हेतु मार्गदर्शन दिया जाता है ।कुछ माह पहले विनोद पाल के धर्म पत्नी को 52000 रूपये संवेदना राशि दिया गया था ।
निर्मल दास मानिकपुरी के गृह ग्राम पोड़ी,पाली मैं दशगात्र कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी व शिक्षक साथी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर दिवंगत परिवार के प्रति सवंवेदना व्यक्त करते हुए उसके धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी दास मानिकपुरी को 88703 अठासी हजार सात सौ तीन रूपये संवेदना राशि देकर आर्थिक सहयोग प्रदान किए। जिस में पाली ब्लाक से 34901 रुपए, पोड़ी उपरोड़ा से 27102 रुपए, कोरबा ब्लॉक से 13250 रुपए कटघोरा ब्लाक से 7150 रुपए, करतला ब्लाक से 6300 रुपए कुल 88703 रुपये। जिसमें से 63001 रुपए नगद व 25702 रुपये खाते में जमा किया गया। जिले के 300 से अधिक शिक्षकों ने इस योजना में शामिल होकर अपने साथी शिक्षक के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक सहयोग प्रदान किए।
संघ के पदाधिकारी एवं उपस्थित शिक्षकों द्वारा उनकी पुत्री को आगे की जीवन-यापन, परिवार,माँ का देखरेख, अनुकंपा नियुक्ति,एरियर्स,वेतन रोजगार अन्य विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पाली के डायरेक्टर डॉक्टर गजेंद्र तिवारी ने इस योजना में निरंतर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। दिन भर हो रही बारिश के बावजूद भी शिक्षक साथी के दशगात्र कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।

प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, जिला सचिव नरेंद्र चंद्रा,जिला संवेदना प्रभारी वेद व्रत शर्मा, पोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष राम शेखर पांडे,पाली ब्लॉक अध्यक्ष महावीर चंद्रा,कटघोरा ब्लाक अध्यक्ष चंद्रिका पांडे, राधे मोहन तिवारी, गुलाब दास महंत,लीलाराम साहिल,शिवकुमार साहू, मनोज शिंदे, रामकुमार पटेल,कीर्तन मरावी,रेशम लाल टंडन ,रामकुमार साहू,घनश्याम दास, हीरा दास महंत आदि सैकड़ों शिक्षक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.