कोविड 19 में कार्यरत सहायक शिक्षक के साथ एक पुलिसकर्मी द्वारा बर्बरता से मारपीट असहनीय,अमानवीय,निंदनीय,शासन तत्काल दंडित करे – मनीष मिश्रा

0
1128

कोविड 19 में कार्यरत सहायक शिक्षक के साथ एक पुलिसकर्मी द्वारा बर्बरता से मारपीट असहनीय,अमानवीय,निंदनीय,शासन तत्काल दंडित करे – मनीष मिश्रा
  रायपुर/दंतेवाड़ा। बिना वैक्सीनेशन बिना सुरक्षा बिना अतिरिक्त मानदेय बिना बिना कोरोना वायर का दर्जा दिये शिक्षकों से काम लिया जा रहा है और उस पर अभी वर्तमान में जो दंतेवाड़ा से खबर आ रही है कि 1 सहायक शिक्षक को पुलिस के द्वारा जमकर मारपीट की गई यह बिल्कुल गलत है,असहनीय है,निंदनीय है, शिक्षाको का अपमान है,एक शिक्षक के मर्यादा का उल्लंघन है। इसकी छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन घोर निंदा करता है और छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा जी ने कहा है कि अगर उस पुलिस वाले के ऊपर एक्शन नहीं लिया गया तो छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन पूरे कोरोना वैक्सीनेशन का बहिष्कार भी कर सकता है।संगठन ने उस पुलिस वाले के ऊपर तत्काल कार्यवाही की मांग की है।उसे तत्काल दंडित किया जाय ।ऐसे प्रशासन के कर्मचारी जिनको अपनी कर्तव्य का आभास नहीं है जो 1 सहायक शिक्षक को बिना गलती के इतना भयानक तरीके से मारपीट करता है ऐसे व्यक्ति के ऊपर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए ।वह भी एक ऐसे शिक्षक के प्रति जो अपनी ड्यूटी निभाने के लिए निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा के लिए कार्यरत था।उस कार्यरत शिक्षक के ऊपर इस प्रकार की कार्यवाही अत्यंत खेत दायक है ,घोर निंदा करने लायक है,
यह वही भारत देश है जहां शिक्षक को हमेशा सम्मान एवं श्रद्धा की नजरों से देखा जाता रहा है और शिक्षक ने हमेशा खुद जलकर दूसरों को रोशनी दी है। आज भी शिक्षक अपने कार्य बखूबी निभाते चला रहा है ।हर जगह हमेशा हर कार्य में शिक्षक आगे रहता है।कोई भी कार्य हो जिसमें शासन एवं समाज को आवश्यकता हो शिक्षक बढ़-चढ़कर आगे आता है और पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करता है।शिक्षक को हमेशा नागरिकों के द्वारा सम्मान ही दिया जाता रहा है किंतु अब इस समय की ऐसी परिस्थिति समझ में नहीं आती। ऐसे कर्मचारी की मानसिकता समझ में नहीं आती? क्या दिखाना चाह रहा है ?ऐसा उसने क्यों किया ?एक सामान्य शिक्षक के साथ ऐसा व्यवहार बिल्कुल गलत है।शासन प्रशासन से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन मांग करता है कि उस पुलिस कर्मचारी के ऊपर तत्काल कार्रवाई की जाए।एक सहायक शिक्षक को न्याय मिले, अन्यथा इसका विरोध किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.