छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को सौंपा ज्ञापन…क्रमोन्नति, पदोन्नति, शारीरिक शिक्षा को सैद्धांतिक विषय में सम्मिलित करने सहित हिंदी माध्यमिक विद्यालय को यथावत बनाए रखने की मांग रखी….शोषण, अन्याय एवं भेदभाव के खिलाफ 2अक्टूबर को सत्याग्रह

0
285

कोण्डागांव। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला द्वारा पढ़ाई तुहर द्वार, ऑफ लाईन संचालित मोहल्ला क्लास निरिक्षण कार्यक्रम के तहत बस्तर संभाग कोण्डागांव प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोण्डागांव जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, प्रदेश संगठन सचिव चन्द्रकान्त ठाकुर, व्यायाम शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में क्रमोन्नति, पदोन्नति, स्कूल शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य सैद्धांतिक विषय के रूप में सम्मिलित करने तथा अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जा रहे है उन संस्थाओं में पूर्व से संचालित हिंदी मीडियम स्कूल को यथावत रखते हुए पृथक शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की मांग का ज्ञापन सौंपा ।
स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रदेश में कार्यरत व्यायाम शिक्षक एलबी संवर्ग 22 वर्ष से लगातार एक ही पद पर व्यायाम शिक्षक (पी.टी.आई.) के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । व्यायाम शिक्षकों के पदोन्नति पद नहीं होने के कारण उक्त संवर्ग के कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है, ऐसी परिस्थिति में एक ही पद पर 10 वर्ष सेवा अवधि पर प्रथम एवं 20 वर्ष की सेवा अवधि पर द्वितीय क्रमोन्नति की मांग की गई । नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षा में गुणात्मक सुधार अन्तर्गत वर्तमान खेल नीति पर विचार करते हुए बच्चों के सर्वांगीण व चहुंमुखी प्रतिभा को विकसित करने एवं उनमें आपसी सहयोग, भाईचारा, संगठन, नेतृत्व, समझ व आत्मविश्वास जागृत करने के लिए खेल को मैदान तक सीमित करने के बजाय सैद्धांतिक विषय के रूप में अध्यापन कराए जाने हेतु प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शाला में व्यायाम शिक्षकों की पदौन्नति-नियुक्ति हेतु मांग रखी गई ।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण बस्तर संभाग सहित अन्य संभागों में उच्च श्रेणी शिक्षक, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला एवं प्राचार्य के पद पर पदोन्नति हेतु पदोन्नति प्रक्रिया प्रारभ्भ की जा रही है जो स्वागतयोग्य है, परन्तु जारी पत्र में शिक्षक ई एवं टी संवर्ग की ही जानकारी मंगाई जा रही है । उक्त पत्र में शिक्षक एलबी संवर्ग की जानकारी मांगने का उल्लेख नहीं किया गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि पदोन्नति प्रक्रिया में भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है । इसका पुरजोर ढंग से विरोध करते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) प्राधिकार में प्रकाशित भर्ती पदोन्नति अनुसूची-दो नियम 6 का उल्लेख करते हुए पदोन्नति नियम में शिक्षक ई टी संवर्ग एवं शिक्षक ईटी एलबी संवर्ग के लिए निर्धारित अलग-अलग प्रतिशत के मापदंडों के अनुसार दोनों संवर्ग के पदोन्नति प्रदान किए जाने की मांग की गई । वर्तमान शिक्षा सत्र में प्रदेश के 51 हिंदी मीडियम स्कूलों को बंद कर शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए हैं । 146 विकासखंड में भी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने हेतु समानांतर प्लानिंग का निर्देश दिया गया है । इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने का छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन स्वागत करते हुए पूर्व में संचालित हिंदी माध्यम के विद्यालय की गतिविधियों को बंद किए जाने का पुरजोर विरोध करता है । प्रदेश के छत्तीसगढ़ी भाषी विद्यार्थी जो राष्ट्रभाषा हिंदी माध्यम से अपना शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं । उनके लिए वर्षों से संचालित हिंदी माध्यम के विद्यालय को यथावत रखते हुए उसी भवन में शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल भी संचालित किए जाएं । हिंदी माध्यम की शालाओं को बंद करने के बजाए हिंदी एवं इंग्लिश दोनों कक्षाओं का संचालन प्रथम और द्वितीय पाली के रूप में किए जाने की भी मांग की गई ।
शिक्षक एलबी संवर्ग कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण, अन्याय, भेदभाव के खिलाफ 2 अक्टूबर को सत्याग्रह आंदोलन के तहत व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्यूटर व इस्ट्राग्राम सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मांग शासन तक पहुचाएंगे ।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, प्रदेश संगठन सचिव चंद्रकांत ठाकुर, व्यायाम शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रदेश महिला प्रकोष्ठ मालती ध्रुव, जिला सचिव संजय राठौर, जिला उपाध्यक्ष नरेश ठाकुर, लीना तिवारी, दंतेश्वरी नायडू, इरशाद अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, अशोक साहू, अनिल कोर्राम, घनश्याम नाग, अनुप विश्वास, फूलधर नेताम, अमलेश वारले, शिव तिवारी, गुप्तेश्वर नाग, कृष्ण कुमार यदू, अवध किशोर मिश्रा, लोकेश कुंवर विकास गुप्ता, कामेश्वर सेठिया आदि सम्मिलित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.