बीईओ से संघ पदाधिकारियों ने की मुलाकात….व्यक्त किया आक्रोश-छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन ने कहा शिक्षको को अकारण मानसिक परेशान न किया जाए

0
411

 

छ.ग.टी.एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष मनीष पशीने के नेतृत्व में ब्लाक संघ आज 26/04/22 को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डोंगरगढ़ से मुलाकात कर ब्लाक के शिक्षको को अकारण मानसिक परेशान करने को लेकर संघ प्रतिनिधियो ने सौजन्य मुलाकात कर आक्रोश व्यक्त किया है।

👉 छत्तीसगढ़ टी.एसो के जिला जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा प्रदेश संगठन मंत्री राकेश तिवारी ब्लाक सचिव आत्माराम चंद्रवंशी उपाध्यक्ष सीताराम उईके, नवीन यादव ब्लाक महामंत्री बृजभूषण राजपूत जिला पदा.राजेश राजपूत ब्लाक पदाधिकारी बीसे निषाद ने कहा कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिक्षको व संघ पदाधिकारियो के साथ विगत समय से लगातार किये जा रहे दुर्व्यवहार व अकारण स्पष्टीकरण देने की शिकायत संघ को मिल रहा था ।आज संघ प्रतिनिधि मण्डल ने कार्यालय में उपस्थित होकर कड़े शब्दो में वि.ख.शि.अधिकारी के समक्ष आक्रोश ब्यक्त किया । अधिकारी के कार्यशैली से संघ व विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय के मध्य टकराव कारण बनते जा रहें हैं,,,,

गोपी वर्मा जिलाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियो नेे संघ पदाधिकारियो व शिक्षको के साथ मधुर संबंध व समन्वय स्थापित कर डोंगरगढ़ में शिक्षा को सुदृढ़ कर स्तर को सुधारने का काम किया गया,परन्तु वर्तमान में कार्यालय के रवैये व अधिकारी की प्रशासनिक अक्षमता के चलते कुछ चंद शिक्षक विचौलिया बनाकर रंगदारी के कार्य में लगे है,जो कि विभाग के कार्यप्रणाली सवालिया खड़ा करता है,जिसकी जानकारी पूर्व में संघ द्वारा डोंगरगढ़ के विधायक माननीय भूनेश्वर बघेल को दिया जा चुका है,यहां पर बता दे कि डोंगरगढ़ विकासखण्ड में दो विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पड़ता है,जहां पर हजारो शिक्षक निष्ठा के साथ अपने कर्तब्यो का निर्वाहन करते हुए शिक्षा का अलख जगाने के साथ शासन के महत्वपूर्ण कार्यो को सम्पादित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं,
संघ के अनुसार समय रहते क्षेत्र के बड़े जन प्रतिनिधी इस पर ध्यान नही दिया तो शिक्षा अधिकारी के रवैये व कार्यालय में चल रहे दुकानदारी से शिक्षको के बड़ते आक्रोश आने वाले समय के निर्वाचन में जन प्रनिधियो को नुकसान होने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता है,संघ पदाधिकारियो में चन्द्रिका यादव संतोष टेमरे,विद्यानंद डोंगरे, पंचशीला सहारे,फ्लेश साहू राजकुमारी जैन,शिव वर्मा, श्रवण यदु,चुम्मन देवांगन, मनोज वर्मा, रतिराम कन्नौजे, राजेश शर्मा, राजू कौशिक, योगेन्द्र नेताम, राकेश टेम्भुकरक, पीताम्बर चंद्रवंशी, बिसेलाल निषाद, नवीन वैष्णव, मदन मंडावी , राजेन्द्र साहू, जावेद खान, गुरूचरण नेताम, रिखीराम चंद्रवंशी, मनोज हाड़गे,बेदराम ओटी, नकुल देवांगन, देवेन्द्र अम्बादे,रघुनंदन चंद्रवंशी, आदि ने जल्द से जल्द व्यवस्था सुधार की मांग की है…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.