छतीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन वेतन विसंगति को लेकर मुख्यमंत्री निवास का करेंगे घेराव

0
440

  रायपुर 11 मार्च 2019। छतीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशनके प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन् विसंगति को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे । सहायक शिक्षकों में भारी आक्रोशव्याप्त है।आज 12 मार्च को पूरे छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षक भारी संख्या में राजधानी में एकत्र होंगे।
सहायक शिक्षक 23 वर्षों से एक ही पद में कार्यरत है ,संविलयन के उपरांत हमारी पूर्वसेवा को शून्य कर दिया गया जिसका सबसे ज्यादा नुकसान सहायक शिक्षकों को उठाना पड़ रहा है।*
*ज्ञात हो कि विगत 3 वर्षो से वेतन विसंगति को लेकर शासन प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है।सचिव स्तर पर वार्ता हुई,मुख्यमंत्रीजी से भी भेंट किया गया किंतु केवल आश्वाशन ही प्राप्त हुआ।जबकि चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री जी ने स्वयं यह बात स्वीकारी थी की सांविलयन मे सहायक शिक्षकों के साथ धोखा हुआ। अब तक शासन द्वारा 3 बजट प्रस्तुत हो चुके हैं पर हमारी मांगों पर कोई पहल नहीं हुआ है*
*शासन के द्वारा हमारे मांग के प्रति उदासीनता के चले 12 मार्च को प्रदेश भर के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षक बूढ़ातालाब रायपुर धरना स्थल से मार्च करते मुख्यमंत्री निवास तक जाकर घेराव करेंगे साथ ही अपनी मांगों के सम्बंध में सीएम को मांगपत्र शौपेंगे।
उक्त जानकारी प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर दिया गया। साथ ही प्रदेश महासचिव कौशल अवस्थी,प्रांतीय प्रवक्ता बसन्त कौशिक ,रायपुर जिला अध्यक्ष हेमकुमार साहू,राजू टण्डन मीडिया प्रभारी,शिवपूजन कुशवाहा जी आज उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.