छतीसगढ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला धमतरी की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई…बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

0
549

छतीसगढ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला धमतरी की आवश्यक बैठक आज दिनांक 31अगस्त 2019 बी आर सी सी भवन सभाकक्ष में, जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर के अध्यक्षता में एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहु एवं प्रांतीय कोष प्रभारी शैलेन्द्र पारीक के विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुई*
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए—👉प्रांतीय निर्देशानुसार आज दिनांक 31अगस्त 2019को *छतीसगढ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ* को विलोपित कर दिया गया है । नये पंजीयन के आधार पर संघ का नया नाम *छतीसगढ टीचर्स एसोसिएशन (पं॰क्र ॰122201972763)के नाम से जाना जाएगा ।* संघ ने तय किया कि इसके लिए *सदस्यता अभियान चलाया जाएगा इसमें वे साथी सदस्यता ले सकते हैं जो पूर्व में इसके हिस्सा थे।*
*संघ के निर्णय अनुसार ब्लाक स्तर पर भी पुर्व कार्यकारिणी को विलोपित कर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के नाम से संकुल स्तर तक विस्तार किया जाना है ।इसके लिए सभी ब्लाक अध्यक्षों को 07एवं 08सितम्बर 2019तक अनिवार्य रूप से ब्लाक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।संघ का खाता संचालन अध्यक्ष /कोषाध्यक्ष/सचिव के संयुक्त खाता के रूप में होगा वित्तीय पारदर्शिता बनाये रखने के लिए केश बूक,पेड ब्हाऊचर एवं अन्य दस्तावेजों को अपडेट रखने हेतु प्रस्तावित किया गया ।*
*संघ की जिला इकाई ने ब्लाक द्वारा पूर्व में ली गई 2018-19 का सदस्यता राशि से जिला एवं प्रांत की अंश राशि शीघ्र जमा करने ब्लाक अध्यक्षों को कहा है । जिलाॉ अध्यक्ष भूषण लाल चन्द्राकर ने बताया कि
इसके अतिरिक्त आज के बैठक में *संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मीयों का वेतन,वर्तमान में संविलियन हो रहे शिक्षकों का वेतन, नियमितीकरण,परीक्षाअनुमति,सर्विस बूक का सत्यापन,कार्मिक संपदा जैसे मुद्दों को शासन के समक्ष रखकर शीघ्र निराकरण करवाने की अपील की जावेगी।*
आज बैठक में जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर,प्रांतीय उपाध्यक्ष- देवनाथ साहु एवं प्रांतीय कोष प्रभारी -शैलेन्द्र पारीक,जिला सचिव -बलराम तारम,कोषाध्यक्ष- रामदयाल साहु,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नंद कुमार साहु,जिला उपाध्यक्ष रूखमनी रमण चंन्द्राकर, ब्लाक अध्यक्ष गण-शैलेन्द्र कौशल नगरी,नरेश साहु मगरलोड,दिनेश साहु कुरूद,महिला प्रकोष्ठ से श्री मती बी यदु,संगठन मंत्री खूब लाल साहु ,लेखन नागरची ,वीरेन्द्र साहु,शेखर साव,संजय साहु सहित बड़ी संख्या में संघ पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.