गुरु रुद्र कुमार होंगे शिक्षकों के दीपावली मिलन समारोह में मुख्यअतिथि…इस दिन होगा कार्यक्रम

0
605

मुंगेली – शिक्षक मोर्चा मुंगेली के तत्वाधान में 5 नवम्बर 22 शनिवार को मुंगेली जिले के शिक्षको का दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरु रुद्र कुमार,प्रभारी मंत्री मुंगेली होंगे। ज्ञात हो कि मुंगेली जिले के 550 सहायक शिक्षको को वन टाइम रिलैक्सेशन देकर प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति, पुरानी पेंशन योजना लागू करने,शिक्षा विभाग में संविलियन करने सहित शिक्षको के हितार्थ कार्य करने वाले राज्य सरकार में जिले का नेतृत्व करने वाले मुखियाओ का सम्मान किया जाएगा। रविवार 30 अक्टूबर 22 को रायपुर स्थित मंत्री बंगले में श्री थानेश्वर साहू,अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा,श्री घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में जिला संयोजक दीपक वेंताल,मोहन लहरी,भूपेंद्र बंजारे व शिक्षक नेता बलदाऊ साहू ,ब्लॉक संयोजक विश्वनाथ राजपूत,रुद्र राजपूत ने शॉल श्रीफल व मिठाई के साथ गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें कार्यक्रम में प्रधानपाठको को आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित किया। गुरु रुद्र कुमार ने कार्यकय में आने की सहमति प्रदान की है। मोर्चा के संयोजक बलराज सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुंगेली जिले में प्राथमिक प्रधान पाठक शाला पदोन्नति प्रक्रिया को पूर्ण कराने में सहयोग देने वाले सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.