महंगाई भत्ता की मांग को लेकर के निकाली गई बाइक रैली…..मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन

0
185

कोंडागांव। महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आज कोण्डागांव में अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षकों का संयुक्त उपक्रम विगत 11 से 13 अप्रैल तक आंदोलनरत है । इसी कड़ी में आंदोलन के अंतिम दिन 13 अप्रैल 2022 को दोपहर 2:00 बजे महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एनसीसी ग्राउंड से जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट कोण्डागांव तक बाइक रैली निकालकर जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर पवन प्रेमी को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव वित्त विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा गया है । मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह, पी.डी.विश्वकर्मा एवं उत्तम कुमार साहू ने बताया कि हमारे मांग पत्र मे लंबित 17% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग प्रमुखता से रखी है । विदित हो कि वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा 34% महंगाई भत्ता प्रदान किया जा रहा है परंतु छत्तीसगढ़ सरकार अभी अपने कर्मचारियों को 17% ही महंगाई भत्ता प्रदान कर रही है । 17% महंगाई भत्ता प्रदान किया जाना लंबित है । दूसरा मांग राज्य सरकार के द्वारा छठवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता एकमुश्त राशि प्रदान की जा रही है। सातवां वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता में संशोधन करने की आवश्यकता है । जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह ने बताया कि यदि उक्त मांग पर शासन स्तर पर शीघ्र आदेश नहीं होने पर राज्य के समस्त कर्मचारी अधिकारी अपने मांग के समर्थन में शासन के ध्यानाकर्षण हेतु अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे । महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा ने अभी तक मंहगाई भत्ता के लिए अलग-अलग चरणों में आंदोलन कर रहे हैं और यह जारी रखा जाएगा जिसकी शुरुआत करते हुए हमने 7 मार्च 2022 को सभी जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है । साथ ही 11 मार्च को भी राजधानी रायपुर में धरना देकर पैदल मार्च कर ज्ञापन दिया गया तथा 11 से आज 13 अप्रैल 2022 तक प्रदेश के समस्त कर्मचारी,अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर जिला / मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए पुनः मुख्यमंत्री मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव वित्त विभाग को ज्ञापन सौंपा है ।
ज्ञापन सौंपते समय सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं भारी मात्रा में शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे । प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रुप से जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह, पी.डी.विश्वकर्मा, चंद्रकांत ठाकुर, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, कोमल चंद लिलहारे, रामायण सिंह, एम.डी. बघेल, एन.एल. राव, संजय नायडू, उत्तम साहू, अनिल वैद्य,एस.आर. भास्कर, टी. एंकट राव, यादवेंद्र सिंह यादव, संजय कुमार राठौर, नरेश ठाकुर, इरसाद अंसारी, रामेश्वर राव, अशोक साहू, जगमोहन वर्मा, मन्नाराम नेताम, राम सिंह मरापी, मालती ध्रुव, एम. दंतेश्वरी राव, रीता राय, पापिया मंडल, शोभन्ना नायडू, राजेंद्र पांडे, फूलधर देवांगन, कमलेश्वर कुमेटी, अवध शरण मिश्रा, लंबोदर पांडे, थब्बीर डहरे, शरद पोयम, लोकेश कुवर, मोहन मरकाम, राजू राम मरकाम, चंद्रेश चतुर्वेदी, मोहनलाल बोगा, संतु राम मरकाम, हरिश्चंद्र पोटाई, नोहेश्वर वर्मा, अमलेश बारले, महेंद्र सोना, सिमंत जैन, राम सिंह नेताम, टुकेश शांडिल्य जितेंद्र झा, संतोष सिंह, बृजेश तिवारी आदि अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.