सहायक शिक्षक फेडरेशन एक दिवसीय बीईओ छुईखदान घेराव एस डी एम के मध्यस्थता से स्थगित

0
430

गंडई :- छतीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई छुईखदान व जिला अध्यक्ष शंकर साहू व ब्लाक अध्यक्ष कौशल श्रीवास्तव के नेतृत्व शिक्षको को हो रही विभिन्न समस्यायों व मांगो को लेकर विकास खंड शिक्षा कार्यालय का घेराव व धरना प्रदर्शन दिनांक4/08/2021 को आयोजित किया गया था, जिस पर तत्परता दिखाते हुए एस डी एम ने तत्काल संज्ञान लेकर बी ई ओ के बात कर मधस्यता हेतु बैठक फेडरेशन के ब्लाक पदाधिकारी और बीईओ के साथ अनुविभागीय कार्यालय गंडई में रखा गया था जिस पर एस डी एम गंडई माननीय निष्ठा पांडेय तिवारी जी के मध्यस्थता में बीईओ एच डी कोसरे ,ब्लॉक अध्यक्ष श्री कौशल श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र साहू व जिला पदाधिकारी एवं ब्लाक पदाधिकारियों की मौजूदगी में स्थानीय समस्याओं व मांगो के संबंध में क्रमवार विस्तार से चर्चा किया गया जिसमें एस डी एम द्वारा बीईओ को संगठन के तरफ से जो बातें रखी गई उस पर तत्काल अमल कर व्यवस्था सुधारने व शिक्षको को हो रही असुविधा को दूर कर इस तरह की शिकायत ना मिले इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया गया । जिस पर बीईओ द्वारा शिक्षको को हो रही समस्याओं को 25 अगस्त 2021 को परामर्शदात्री बैठक के पहले ही समाधान करने का आश्वासन दिया गया और किसी विकास खंड कार्यालय के तरफ से जो असुविधा शिक्षको को हुई उस पर खेद प्रगट कर तत्काल सभी समस्याओं का निराकरण व इसके साथ ही BEO कार्यालय में व्याप्त विभिन्न अनिमित्ताओ के संबंध में भी चर्चा एस डी एम मेडम जी के समक्ष किया गया जिसे बीईओ द्वारा समस्त समस्यायों को पूरा करने व व्यवस्था शीघ्र ही सुधारने की बात कही गई इस विशेष चर्चा में हमारे समर्पित पदाधिकारीगण–श्री गांधी राम साहू ,दोदेश्वर चंदेल,मोरध्वज गंगबेर,भिखेंद्र जंघेल,महेश वर्मा,लालाराम मेरावी ,महेंद्र कुमार चौरे,शिवचरण वर्मा,नीलम चतुर्वेदी,कुशालसिंह धुर्वे, तारन कुमार धुर्वे, अरुण कोशे, शैलेन्द्र साहू,कमलनारायण बंछोर, भागचंद साहू,पुणेश वैष्णव, देवानंद सोनी,चितरंजन देवांगन,आदि साथी डेलिगेशन में शामिल हुए।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.