कर्मचारियों ने पोस्टर लिखकर मांगा पुरानी पेंशन….राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रव्यापी मुहिम के तहत पूरे छत्तीसगढ़ में 21 जून 2020 को जन जागरण अभियान दिवस का हुआ आयोजन

0
269

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रव्यापी मुहिम के तहत पूरे छत्तीसगढ़ में 21 जून 2020 को जन जागरण अभियान दिवस के रूप में आयोजित कर न्यू पेंशन स्कीम (NPS) को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए पोस्टर बनाकर सेल्फी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांग कर रहे हैं । मोर्चा के द्वारा समस्त विभाग के कर्मचारी, शिक्षक, लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, रेलवे कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी व पैरा मिलिट्री के जवानों का बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग रखी गई है । छत्तीसगढ़ में 03 लाख से अधिक शिक्षक व कर्मचारी हैं जिन्हें एनपीएस दिया जा रहा है, जिसमें बुढ़ापे के समय नियमित पेंशन राशि नहीं मिलती है । आतः पूरा सेवाकाल शून्य हो जाता है ।2004 में यह योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया । जिसे अनेक राज्य सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के लिए लागू किया है । इस बीच इस योजना की विसंगति व नुकसान कर्मचारियों को भोगना पड़ रहा है । जिससे एनपीएस का विरोध पूरे देश में राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक संजय शर्मा की अगुवाई में 03 लाख से अधिक शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं ।
21जून 2020 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी कर्मचारी घरों में योगा उपरांत अपने ही घरों से राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ कोंडागांव के जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पोस्टर के माध्यम से रखा । जिले के फरसगांव, केशकाल, बडेराजपुर, माकड़ी सहित कोंडागांव ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा पोस्टर बना कर घर से सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्यूटर, इंस्टाग्राम के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की मांग प्रारंभ किया गया है । यह आगाज आगे चलकर संग्राम में परिणित होगा ।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जिला संयोजक एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव जिला अध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रकांत ठाकुर, प्रदेश महामंत्री नीलम श्रीवास्तव, महिला प्रकोष्ठ मालती ध्रुव एवं ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, कर्ण सिंह बघेल, रमेश प्रधान, प्रभुलाल केमरो, राम सिंह मरापी, जिला पदाधिकारी जिला संरक्षक अखिलेश राय, यादवेंद्र सिंह यादव, जिला सचिव संजय कुमार राठौर, जिला कोषाध्यक्ष जगमोहन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष नरेश ठाकुर, अरुण नेताम, चंद्रकांत जैन, सदाराम चतुर्वेदानी, नवलराम कुलदीप, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दंतेश्वरी नायडू, उपाध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव, लीना तिवारी, बिंदिया अभिनेत्री, सुशीला शर्मा, सुशीला चांदेकर जिला महासचिव अशोक साहू, नोहेश्वर वर्मा, प्रदीप मंडावी, योगेश कुंजाम, मनोज डंडसेना, जिला महामंत्री गुरूदीप छाबड़ा, टुकेश्वर शाडिल्य, गजेन्द्र दमक, त्रिशूल ध्रुव, सहदेव मरकाम, जिला सहसचिव फुलधर देवांगन, उग्रेश नाग, मिलन पांडे, शमी शांडिल्य, भूपेश नाविक, जिला संगठन मंत्री चंद्रेश चतुर्वेदी, सेतु चंद भंडारी, कमलेश साहू, नारायण दीवान, जगदीश मरकाम, जिला संगठन सचिव राजेंद्र पांडे, भूपत सिंह ठाकुर, लुदरू राम मरकाम, बिन्दोश माला, के.आर. प्रधान, जिला प्रचार सचिव रामनाथ देवांगन, अवनेश दादोरिया, भगवानदास कोसरिया, भुवनेश्वर नागेश, तुलसीराम गुप्ता, जिला सयुंक्त सचिव साधुराम मरकाम, महेंद्र सोना, विकास यादव, हेमलाल साहू, सुरेश प्रधान, जिला प्रचार मंत्री अनिल कोर्राम, रामेश्वर दीवान, सुकमन नेताम, आलम सिन्ह अंतकारी, जिला महासचिव सुषमा पात्र, शशि सोनी, मनीषा मरई, शायना खान, अनीता साहू, जिला महामंत्री देवबती कश्यप, संगीता जैन, भारती मिश्रा, प्रतिभा उइके, ममता शोरी, जिला सहसचिव अंजू बेरा, रमा भद्र, सरस्वती पोयाम, दुर्गा शोरी,अन्नपूर्णा ध्रुव, जिला संगठन मंत्री माधुरी सोम, पूनम ठाकुर, रोमिन पात्रे, उषा बोध, फूलवासन नाग, जिला संगठन सचिव दीपा राठौर, सुनीता मरकाम, नीरू शर्मा, रेखा राणा, पूनम नाग, जिला प्रचार सचिव ज्योति राव, राजकली द्विवेदी, किरण जैन, ललिता गहलोद, रेखा राना, जिला संयुक्त सचिव कामिनी मिश्रा, सावित्री नरेटी, झलक नेताम, हीरो नेताम, जिला प्रचार मंत्री दीपमाला वासनीकर, झरना पटेल, मायावती मरकाम, मंजू कावडे आदि का सक्रिय योगदान रहा ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.