ऐतिहासिक संघर्ष एवं ऐतिहासिक जीत परआशीष राम का छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने किया अभिनंदन

0
1285

जयस्तम्भ चौक में लाठी चार्ज,चक्काजाम व प्रदर्शन 2006 मामला

13 सालों से चल रहा था प्रकरण

संघर्ष मोर्चा Exclusive News:छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के पदाधिकारी आशीष राम व साधेलाल पटेल पिछले 13 वर्षों की लड़ाई के बाद बरी हुए जिस पर छ.ग.पं.न. नि.शिक्षक संघ ने आज श्री आशीष राम जी प्रांतीय महामंत्री का विधान सभा गार्डन रायपुर में उनके ऐतिहासिक संघर्ष एवं ऐतिहासिक जीत के लिए अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि शिक्षाकर्मियों के लिए एक बड़ा फैसला आया। छत्तीसगढ़ शिक्षा कर्मी संघ के बैनर तले 2006 में हुए हड़ताल जिसमे में जयस्तम्भ चौक में चक्काजाम व प्रदर्शन के मामले में शिक्षाकर्मियों पर लाठी चार्ज के केस में प्रदेश महामंत्री आशीष राम (सुकमा) व ब्लाक अध्यक्ष साधेलाल पटेल (बिल्हा,बिलासपुर) के विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध करके न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।
जिस पर लगातार 13 वर्षो तक पेशी चलता रहा,दिनांक 08 जनवरी 2019 को जिला अदालत रायपुर में नयायाधीश माननीय सुमित कूपर जी के कोर्ट में सुनवाई हुई।
एडवोकेट राजेश वर्मा ने पैरवी की और आज 13 वर्षो के लंबे समय के बाद शिक्षाकर्मी संघ के इन दोनों लीडरों को कोर्ट ने बाईज्जत बरी किया।

प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा जी ने दोनों साथियों के संघर्ष एवं साहस की प्रसंशा करते हुए बधाई दिए।

अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा हमारे जांबाज साथी प्रदेश महामंत्री आशीष राम (सुकमा) व ब्लाक अध्यक्ष साधेलाल पटेल (बिल्हा,बिलासपुर) ने बड़ी लंबी लड़ाई लड़ी। 13 वर्षो तक की इस लड़ाई में कई उतार चढाव आने के बाद भी डटे रहे। हम संघ की ओर से बधाई देते हैं। संघ हर परिस्तिति में आपके साथ रहा कोर्ट ने बरी करके ये साबित कर दिया सत्य परेशान हो सकता है, पर पराजित नही।
*आज सत्य की जीत हुई।*

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ हर परिस्थिति में अपने साथियों के साथ खड़ा है और रहेगा*
आज तक के जितने भी हड़ताल हुए उसमें 2006 का आंदोलन अपने आप में अद्वितीय था, आक्रामक था। 1994– 95 से 2018 तक जितने भी हड़ताल / सम्मेलन हुवा उन सभी का ‘संविलियन सफरनामा’ में अपनी विशिष्ट पहचान है।
विभिन्न आंदोलनों में जितने भी साथी सामिल हुए, जेल गए, निलंबित/ बर्खास्त हुए, अनेक प्रताड़ना/ तकलीफों का सामना किए, सभी साथियों के संघर्षों के साथ आज छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के जाबाज साथी आशीष राम जी (सुकमा)व साधेलाल पटेल जी (बिल्हा बिलासपुर) ने एक नया आयाम, नया अध्य्याय जोड़ दिया
एक बार फिर छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षकस093 (छत्तीसगढ़ शिक्षा कर्मी संघ 63 /01) के प्रद अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने हसाबित कर दिखाया कि जितने भी मकसी थ अहि नही हुवा
हड़ताल अवधि के वेतन से लेकर निलंबन/ बर्खास्तगी की बहाली के साथ लम्बित न्यायालयीन प्रकरण की समाप्ति भी हुआ है।

आज के इस अभिनन्दन/ सम्मान समारोह में प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा,प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य,हरेंद्र सिंह, बसन्त चतुर्वेदी,प्रवीण श्रीवास्तव,विनोद गुप्ता , मनोज सनाढ्य, सुधीर प्रधान, शैलेंद्र पारिख,हेमन्त साहसी,गुरुदेव राठोर, अंजुम सेख, टिकेश्वरी शाह,आयुष पिले,स्वदेश शुक्ला, राजेश गुप्ता, सन्तोष सिंह , विकास तिवारी, मनोज वर्मा, गिरजा शकर ,ओम प्रकाश सोनकला ,ओम प्रकाश पांडेय,रमेश चन्द्रवंसी,गोपी वर्मा,सुख नंदन साहू, पूर्णनाद मिस्र,योगेश सिंह,अमित सिंह,मनीष ठाकुर,कुलदीप,प्रदीप कुमार,डॉ कृष्णमूर्ति शर्मा, अमित सिंह,चन्द्रिका पांडेय,सूरज निर्मलकर, कर्ण सिंह बघेल,प्रभुलाल,जगदीश शाहू,जागेश्वर शाहू,किशन देशमुख,नंदकुमार शाहू,अरुण प्रधान,उस्ताद अली,जयप्रकाश झा एवं सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.