एरियर्स, अनुकंपा नियुक्ति, एनपीएस को लेकर पंचायत संचालक से मिला – संयुक्त शिक्षक संघ

0
1321

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन की अगुवाई एवं उप प्राताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, प्रांतीय कोषाध्यक्ष ताराचंद जयसवाल, प्रांतीय प्रवक्ता विजय राव का प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल विकास भवन नया रायपुर में पंचायत संचालक श्री अब्दुल केसर हक से मिलकर शिक्षक पंचायत संवर्ग के सेवाकाल के दौरान लंबित एरियर्स राशि, अनुकंपा नियुक्ति एवं अंशदाई पेंशन योजना के संबंध में ज्ञापन सौंपकर चर्चा कर निराकरण का मांग किया। पंचायत संचनालय द्वारा इस संबंध में अंतर विभागीय समिति बनाया गया है, जिसके माध्यम से समाधान किया जाना है। संघ प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा करते हुए मांग किया कि लंबित जो विभिन्न एरियस है जिसका गणना जनपद स्तर पर कराकर वर्तमान शिक्षा विभाग के डीडीयो के द्वारा राशि का भुगतान कराया जाए। इसी तरह अनुकंपा नियुक्ति के 3,500 लंबित प्रकरण में प्रचलित नियम को शिथिल करके सभी प्रकरण में अनिवार्य रूप से योग्यता अनुसार अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जाए। अंशदाई पेंशन योजना के तहत कई जनपद व जिला में अंशदान एवं शिक्षक के कंट्रीब्यूशन की राशि को एनएसडीएल के प्रान खाता में हस्तांतरित नहीं किया गया है जिससे एक बड़ा नुकसान संबंधित शिक्षक को हो रहा है। जिसका जिला स्तर पर समीक्षा कर मार्च 2021 तक अनिवार्य निराकरण किया जाए। चर्चा के दौरान संचालक महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि इसका ठोस और स्थाई निराकरण हो इसी के लिए शिक्षा एवं पंचायत विभाग की अंतर विभागीय समिति बनाई गई है जिसके अधिकारी लगातार आपस में चर्चा करके नीचे स्तर पर कार्यवाही कर रहे हैं और कुछ नियम से संबंधित बातों को शासन स्तर पर इसके निराकरण के लिए भी आगे बढ़ा दिया गया है। इस दिशा में जल्द ही स्थाई निराकरण विभाग करना चाह रहा है संघ के ज्ञापन को संचालक महोदय द्वारा कार्यवाही के लिए स्वीकार करते हुए संबंधित शाखा को भेजा गया। संघ के मांग पर हुए चर्चा से लंबित इस कार्य के शीघ्र निराकरण हो जाने का भरोसा हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.