आंदोलन के प्रथम दिन जलाभिषेक कर अनिश्चित कालीन आंदोलन की शुरुआत

0
163

कोरबा।  . शासकीय कर्मचारी अधिकारी ने केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर निरंतर संघर्षरत है। 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन से सभी स्कूल,कार्यालय व संस्था बंद है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन,शालेय शिक्षक संघ,नवीन शिक्षक संघ समान भूमिका एवं निष्पक्ष बेनर में आज 25 जुलाई से सभी ब्लॉक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालयों में जलाभिषेक कर अनिश्चितकालीन आंदोलन का शंखनाद किया गया

विकासखंड पाली के शिव मंदिर पाली में,विकासखंड पौड़ी उपरोडा़ के़ बस स्टैंड के पास शिव मंदिर में, विकासखंड कटघोरा के चकचकवा पहाड़ शिव मंदिर में, विकासखंड करतला के शिवझहरिया पहाड़ गांव शिव मंदिर में,कोरबा विकास खण्ड के निहारिका के पास शिव मंदिर में उपस्थिति कर्मचारी अधिकारी एवं शिक्षकों द्वारा जलाभिषेक कर सरकार को सद्बुद्धि एवं 12% बकाया महंगाई भत्ता एवं गृह भाडा़ भत्ता देने की कामना किया गया।
जिले के समस्त कर्मचारी अधिकारी जलाभिषेक में शामिल होकर सशक्त आंदोलन का संकनाद किया गया।जलाभिषेक के बाद समिक्षा बैठक में जिला अध्यक्ष मनोज चौबे, कार्यकारी जिला अध्यक्ष नरेंद्र चंद्रा ने बताया कि ब्लाक, जिला, संभाग और राजधानी स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा।माँग पुरा होने तक आर पार कि लडाई कर्मचारियों द्वारा जारी रहेगा।

जलाभिषेक करने वालों में प्रमुख रूप से प्रमोद सिंह राजपूत,मनोज चौबे,नरेंद्र चंद्रा, प्रदीप जयसवाल,संतोष कुमार यादव, जय कुमार कमल,नागेंद्र मरावी, राधे मोहन तिवारी,अन्नू साण्डेय, नारायण सिंह डिक्सेना,लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल,ललित कुमार यादव,उपेंद्र राठौर, रामशेखर पाण्डेय, राधाकिशन साहू,सेवक राम कश्यपबुद्धेश्वर सोनवानी,मनोज लोहानी, रामनारायण रविंद्र,श्रीमती माया देवी छत्री,श्रीमती मधुलिका दुबे, श्रीमती अरुंधति मिश्रा, श्रीमती निर्मला खूंटे, श्रीमती उर्मिला राठौर,यशोधरा पाल,अनिल भट्टपरे, शिव साहू,संजय तंबोली, प्रताप सिंह राजपूत,आनंद पांडे,बसंत मीरी,कन्हैया लाल साहू,अरुण कुर्रे,जगजीवन कैवर्त,अशोक धैर्य, आदि ने आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.