अंतिम वेतन 38746, व NPS पेंशन जीरो…..NPS योजना में जीरो (0) पेंशन का भी है प्रावधान – जानकर चौक जाएंगे आप…….सेवानिवृत्त NPS कर्मचारी के प्रान खाते में जमा कुल राशि 2 लाख से कम होने पर जीरो (0) पेंशन का भी प्रावधान होना NPS योजना की बड़ी खामी

0
3341

रायपुर। NOPRUF के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बीपी सिंह रावत, प्रदेश संयोजक श्री संजय शर्मा, राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी श्री बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि शा प्राथमिक शाला टॉउन चाम्पा, जिला जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़) से सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक श्रीमती मिथलेश पांडेय के प्रान खाते में जमा कुल राशि 1 लाख 48 हजार 685 रुपए उनके पास बुक खाते में NSDL मुंबई द्वारा ट्रांसफर किया गया है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन व NOPRUF के पदाधिकारी बसंत चतुर्वेदी, सत्येंद्र सिंह, बोधीराम साहू, विजय प्रधान, माखन राठौर, विकेश केशरवानी, उमेश तेम्बुलकर, गोपाल जायसवाल, नवधा चंद्रा, शिव कुमार पटेल, उत्तम साहू, रमेश मेहरा, विश्वनाथ कश्यप, द्वारा बीईओ कार्यालय व ट्रेजरी में सम्पर्क करके श्रीमती मिथलेश पांडेय के प्रान खाते में जमा राशि के भुगतान के लिए प्रयास करते हुए सभी आवश्यक दस्तावेज, फॉर्म पूर्ण कराया गया, बीईओ श्री के के बंजारे, बीईओ कार्यालय से मोहन यादव व ट्रेजरी में deo बंजारे जी ने त्वरित पहल कर राशि भुगतान कराने में सहयोग प्रदान किया।

ज्ञात हो कि श्रीमती मिथलेश पांडेय के अंतिम वेतन 38746 रुपये था, रिटायर होने के बाद उन्हें कोई भी पेंशन प्राप्त नही हो रहा है,, जबकि 2004 के पूर्व नियुक्त कर्मचारियों/ शिक्षकों को पेंशन नियम 1976 के तहत अंतिम वेतन का 50 % राशि प्रति माह पेंशन के रूप में प्राप्त होता है,

तथा 80 वर्ष के उम्र के बाद अंतिम वेतन का 50 % के साथ पेंशन का 20 % राशि प्रति माह पेंशन के रुप मे प्राप्त होता है,

तथा 85 वर्ष की उम्र में अंतिम वेतन का 50 % के साथ पेंशन का 30 % राशि प्रति माह पेंशन के रूप में प्राप्त होता है ।

तथा 90 वर्ष के उम्र के बाद अंतिम वेतन का 50 % के साथ पेंशन का 40 % राशि प्रति माह पेंशन के रुप मे प्राप्त होता है,

तथा 95 वर्ष के उम्र के बाद अंतिम वेतन का 50 % के साथ पेंशन का 50 % राशि प्रति माह पेंशन के रुप मे प्राप्त होता है,

तथा 100 वर्ष के उम्र के बाद अंतिम वेतन का 50 % के साथ पेंशन का 100 % राशि प्रति माह पेंशन के रुप मे प्राप्त होता है।

NPS योजना के दायरा में 2004 के पूर्व नियुक्त कर्मचारियों को लाये जाने से उनको प्राप्त पेंशन से जीवकोपार्जन चलना अत्यंत कठिन है। श्रीमती मिथलेश पांडेय जी को तो एक रुपया भी पेंशन नही मिल रहा है।

NPS योजना कर्मचारियों को परेशान करने के लिए ही लागू किया गया है।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत, छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, लैलूंन भारद्वाज, रोहित तिवारी, तुलसी साहू, निर्मल साहू , डॉ रवि बंजारे, श्री एस पी देवांगन, श्री बी बी जायसवाल, राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, राजेश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2004 में पुरानी पेंशन योजना को बंद कर बाजार आधारित नई पेंशन योजना प्रारभ की तब बताया गया था कि कर्मचारियो को लाभ मिलेगा, लेकिन इसकी सच्चाई को समझते हुए कार्यपालिका के लिए इसे थोपा गया, जबकि विधायिका के लिए पुरानी पेंशन ही रखा गया है, कार्यपालिक वर्ग 2004 के बाद बाजार की भेंट चढ़ गए जबकि विधायिका पुरानी पेंशन शुकुन से ले रहे है।

एक देश – एक विधान – एक निशान की बात की जा रही है, तो 2004 के बाद अभी भी नेताओ के लिए पुरानी पेंशन व कर्मचारियो के लिए नई पेंशन,,यह अलग अलग व्यवस्था क्यो है,?

अब स्पष्ट समझ मे आने लगा है कि नई पेंशन बुढ़ापे का सहारा नही है, इसीलिए 2004 के बाद भी विधायिका ने अपने लिए पुरानी पेंशन जारी रखा है, और कार्यपालिका के हिस्से में नई पेंशन को थोप दिया है, एक देश मे प्रदेश में अलग अलग पेंशन योजना का विरोध जारी है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई हेतु शिक्षक, लिपिक, पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व अधिकारी, प्राध्यापक व महाविद्यालयीन अधिकारी, स्वस्थ्य कर्मचारी, सीएसईबी, सभी विभाग के कर्मचारी NOPRUF में एकजुट हो चुके है।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ में प्रदेश के बड़े बड़े कर्मचारी संघ के संजय शर्मा – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, वीरेंद्र दुबे – शालेय शिक्षक संघ, लैलूंन भारद्वाज – क्रांतिकारी शिक्षक संघ, रोहित तिवारी – छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, तुलसी साहू – प्रदेश पंचायत सचिव संघ, निर्मल साहू – राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़, डॉ रवि बंजारे – छत्तीसगढ़ शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक एवं अधिकारी संघ, श्री एस पी देवांगन छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, श्री बी बी जायसवाल सीएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन शमिल है जिससे पुरानी पेंशन बहाली हेतु मोर्चा सबसे मुख्य भूमिका में संघर्षरत है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.