रायपुर 20 अगस्त 2018। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (नेट ब्यूरो) द्वारा छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर को छत्तीसगढ़ सेट हेतु राज्य एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है। सेट हेतु पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर आमंत्रित किए गए है । ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2018 निर्धारित किया गया है। परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर 2018 रविवार को किया गया है।विस्तृत जानकारी हेतु रोजगार और नियोजन के आगामी अंक तथा छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in में भी देखे जा सकते हैं।