केंद्र ने ईद का अवकाश फिर 22 अगस्त किया अब छत्तीसगढ़ में भी यथावत रहने की संभावना

0
3750

नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्र ने अपने पहले के बयान को वापस लेते हुए सोमवार को ईद-उल-जुहा के अवकाश में बदलाव करने की घोषणा की और कहा कि यहां स्थित केंद्र सरकार के कार्यालय 23 अगस्त के बजाय 22 अगस्त को बंद रहेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह फैसला शाही इमाम की अध्यक्षता में हुई रुईयत हिलाल (चांद को देखकर ईद पर फैसला लेने वाली समिति) और दिल्ली के जामा मस्जिद के सैयद अहमद बुखारी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर लिया गया है। भारत के विभिन्न शहरों से चांद दिखने की रिपोर्ट के बाद ऐसा किया गया।
इससे पहले 14 अगस्त को, सरकार ने कहा था कि ईद-उल-जुहा का अवकाश 22 अगस्त के बजाय 23 अगस्त को होगा।अब छत्तीसगढ़ में भी 22 अगस्त को ईद-उल-जुहा   का अवकाश यथावत रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.