सामाजिक संस्था “प्रयास ‘अ’ स्माल स्टेप” परिवार का मानवता की ओर एक और छोटा कदम …किडनी के समस्या से पीड़ित युवक के लिये सहयोग की अपील
मुंगेली।ग्राम दुल्हीनबाय,तहसील मुंगेली का 20वषिँय युवक संतोष यादव पिताजी झूठेल राम यादव है, जिसकी दोनों किडनी यां काम नहीं कर रही है,चौबिस घंटे में एक या दो बार ही पेशाब हो पा रहा है वो भी एक या दो चम्मच, सप्ताह में दो बार डायलिसीस हो रहा है , इनके पिता बहुत ही गरीब हैं इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है, फिर भी इधर उधर से कर्ज लेकर उनका इलाज करा रहे है आगे पैसे के अभाव में इलाज सही ढंग से नहीं हो पा रहा है संस्था के सदस्यों के द्वारा दो दिन पहले परिवार वालों से संम्पर्क किया गया संस्था के सदस्यों के द्वारा उन्हें यथा संभव जनसहयोग दिलाने की बात कहीं।
अतः आप सभी से विनम्र निवेदन है की इस युवक के इलाज के लिये मागँदशँन और आथिँक सहयोग जरुर करें।
निवेदक–प्रयास “अ”स्माल स्टेप परिवार मुंगेली लोरमी,जिला -मुंगेली छत्तीसगढ़ ,