रायपुर 22 मई 2018। शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के आह्वान पर आज प्रदेश भर में शिक्षाकर्मियों ने अपने संविलियन की मांग को लेकर सार्वजनिक स्थल चौक-चौराहे, नदी, तालाब सहित अन्य स्थानों पर संविलियन दीप जलाकर अपने संविलियन की अलख को जगाए रखने का संकल्प लिया प्रदेश भर के शिक्षाकर्मी अपने संविलियन के महत्वपूर्ण मांगों को लेकर निरंतर नए-नए कार्यक्रम कर रहे हैं आज प्रदेश भर के 146 विकासखंड में संविलियन दीप जलाने का का कार्यक्रम किया गया। जिसके तारतम्य में सार्वजनिक स्थान, नदी, तालाब, चौक चौराहे, मंदिर, पूजा घर, सहित अन्य जगहों पर संविलियन दीप जलाकर अपने संविलियन की मांग को पूरा करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी किया गया।