मुंगेली– छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ द्वारा जिले के समस्त संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि नियमितीकरण के लिए संगठन तैयार कर समस्त 27 जिलों से 16 जून 2018 को रायपुर राजधानी में एकत्रित होकर रैली निकालकर मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह को नियमित करने हेतु ज्ञापन सौपेंगे। 04 सूत्रीय ज्ञापन में तत्काल प्रत्येक वर्ष प्रशासकीय स्वीकृति और बजट के नाम पर सेवावृद्धि एवं सेवा से पृथक किये जाने का भय समाप्त कर 62 वर्ष की आयु तक वृत्ति सुरक्षा प्रदान की जाये, विगत 2-3 वर्षो से जिन योजनाओं आबंटन शासन से विभागों में लिया जा रहा हो किन्तु कर्मचारियों को सेवा से पृथक किया गया हो अथवा छटनी की गई हो उन्हें सेवा में बहाल किया जाये, समस्त अनियमित संविदा, दैनिक वेतन भोगी, केन्द्र व राज्य की योजनाओं में कार्यरत, कलेक्टर दर, मानदेय पर कार्यरत, प्लेसमेंट, अंशकालिक, जाॅबदार, स्थानीय प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत तथा अन्य किसी भी विधि से नियुक्त शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों को नियमित किया जाये, शासकीय सेवाओं में आउट सोर्सिंग, ठेका प्रथा को पूर्णतः समाप्त किया जाये और वर्तमान में कार्यरत हो, उन्हें शासकीय सेवक का दर्जा दिया जाये तथा समान कार्य समान वेतन लागू किया जाये शामिल है। जिले में संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या 300 तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की संख्या 50 कुल 350 कर्मचारी पदस्थ है। जो 16 जून को रायपुर अधिकार रैली में शामिल होंगे। बैठक में वर्तमान में हो रही वेतन विसंगतियों एवं अन्य विषयों पर चर्चाकर सर्वसम्मति से नियमितीकरण के साथ 04 सूत्रीय मांगों के बारे में चर्चा किया गया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत से श्रीकांत लास्कर, मनीष कुमार तम्बोली, अवि साहू, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विकास अभिकरण से तारकेश्वर साहू, श्रीमती अकांक्षा शर्मा सहित विभिन्न विभागों के संविदा, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Home ब्रेकिंग न्यूज़ संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने खोला मोर्चा…नियमितीकरण की मांग को लेकर...