रायपुर 4 जुलाई 2018।आज राज्य सरकार ने विधानसभा में अनुपूरक बजट को पास कर दिया है। सरकार की तरफ से चार हजार 8 सौ 77 करोड़ 54 लाख का जो अनुपूरक बजट लाया जा रहा है, वो ज्यादातर राशि शिक्षाकर्मियों के वेतन भत्तों पर व्यय किया जाना है।शिक्षा कर्मियों को संविलियन के बाद सातवें वेतनमान एवं भत्तों के लिए व्यय को अनुपूरक बजट में शामिल किया है।विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज सदन में 4 हजार 877 करोड़ 54 लाख 2 हजार 967 रुपये का अनुपूरक बजट पारित कर दिया गया.इसमें शिक्षाकर्मियों के संविलियन के बाद सातवें वेतन और भत्तों के भुगतान के लिये 1025 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है मुख्यमंत्री ने आज विधानसभा में कहाशिक्षाकर्मियों का संविलियन नहीं हुआ था तो विपक्ष रोज नारेबाजी करते थे, अब कर दिया है तो धन्यवाद तक नहीं दिये, 8 साल पूरा करने वाले 1 लाख 4 हजार शिक्षाकर्मियों का संविलियन हो गया है…जैसे जैसे 8 साल पूरा होता जायेगा, संविलियन होता जायेगा।