रायपुर 03 जुलाई 2018।छ ग पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ कबीरधाम का जिला प्रतिनिधिमंडल विधानसभा रायपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. डॉ. रमन सिंह जी से संसदीय सचिव श्री मोतीराम चन्द्रवंशी एवं कवर्धा विधायक श्री अशोक साहू की उपस्थिति में मुलाकात कर शिक्षक (पं./न.नि.) संवर्ग का 1 जुलाई 2018 से स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किये जाने हेतु आभार व्यक्त किया
संघ के जिला प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत मंत्री मा. श्री अजय चंद्राकर, संस्कृति मंत्री मा. श्री बृजमोहन अग्रवाल, गृह मंत्री मा. श्री राम सेवक पैकरा एवं शिक्षा मंत्री मा. श्री केदार कश्यप से अलग-अलग मुलाकात कर संविलियन हेतु आभार व्यक्त किया प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से वेतन विसंगति में सुधार करने व सेवा अवधि के आधार पर क्रमोन्नति का लाभ देने का आग्रह किया, जिस पर उन्होंने शिक्षक (एल.बी.) संवर्ग के बेहतरी के लिए उचित कार्यवाही का भरोसा दिया प्रतिनिधिमंडल द्वारा पंचायत मंत्री से 8 वर्ष के बंधन समाप्त करने का आग्रह किया गया
प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्रवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष केशलाल साहू (कवर्धा), वकील बेग मिर्जा (स.लोहरा), रविन्द्र चन्द्रवंशी, उमेश चन्द्रवंशी, मनोज कौशिक, जयप्रकाश चन्द्रवंशी एवं इंद्रभूषण राय शामिल रहे।