रायपुर 14 अगस्त 2018। राज्यपाल बलरामदास टंडन के निधन पर सात दिन का प्रदेश मे राजकीय शोक घोषित किया गया है। लिहाजा कल पूरे राज्य में सिर्फ ध्वजारोहण के कार्यक्रम होंगे। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अन्य आयोजन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्यपाल बलरामदास टंडन के निधन की खबर मीडिया को बतायी। स्कूलों और दफ्तरों के अलावे पूरे प्रदेश में होने वाले स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम अब रद्द कर दिये गये हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल बलरामदास टंडन के निधन पर सात दिन का प्रदेश में राजकीय शोक होगा। राज्यपाल बलरामदास टंडन को आज सुबह रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे, डाक्टरों की पूरी टीम निगरानी कर रही थी, लेकिन काफी कोशिश के बाद भी बचाया नहीं जा सका।राज्यपाल बलरामदास टंडन का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में किया जायेगा
- Advertisement -