संघर्ष मोर्चा Exclusive:आज से शक्ति आराधना के रूप में मनाए जाने वाला पर्व नवरात्रि का आरंभ हो गया है। मां दुर्गा की आराधना में देशभर नौ दिन तक धूम धाम तरीके से नवरात्रि को मनाते हुए भक्ति भाव में लोग सराबोर रहेंगे।
नवरात्रि में पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा का विधान है प्रतिपदा तिथि को मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है पुराणों के अनुसार में देवी का यह नाम हिमालय के यहां जन्म होने से पढ़ा मां शैलपुत्री को अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।
नवरात्रि के प्रथम दिवस ही शैलपुत्री की पूजा करने के क्या कारण हैं।
वैसे तो नवरात्रि में पूरे 9 दिन भक्ति और साधना के लिए पवित्र माने गए हैं पहले दिवस शैलपुत्री की पूजा की जाती है शैलपुत्री हिमालय की पुत्री है और हिमालय पर्वतों का राजा माना गया है वह अधिक है और उसे कोई विचलित नहीं कर सकता। जब हम भक्ति की शुरुआत करते हैं तो हमारे मन में भी यह विश्वास होनी चाहिए कि हम पूरे नौ दिन की आराधना तक बिना विचलित हुए पूजा आराधना संपन्न करेंगे, तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं और तभी हम पर्वत की तरह अडिग रहकर अपने पूजा आराधना में संपन्न करेंगे इसीलिए पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है।
Home संघर्ष मोर्चा Exclusive News नवरात्रि:आज से नवरात्रि प्रारंभ…प्रथम दिवस मां शैलपुत्री की होगी पूजा आराधना