रायपुर 25 जून 2018।पुलिस परिवारों ने अपनी मांगों को लेकर पुलिस को ही चकमा देकर राजधानी में जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन की घेरेबंदी को तोड़कर पुलिस परिवारों ने राजधानी रायपुर में नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। कई दिनों की गहमागहमी की वजह से प्रशासन ने रायपुर में घेराबंदी कर रखी थी।प्रदर्शन के दौरान सीएम हाउस घेराव का भी ऐलान पुलिस परिवार की ओर से किया गया था। वही बिलासपुर जेल में बंद बर्खास्त आरक्षक राकेश यादव बिलासपुर के जेल में ही अनशन पर बैठने की खबर मिली है। पुलिस परिवारों के प्रमुख मांगों में ड्यूटी अवधि 8 घंटे निर्धारित करने,सप्ताह में 1 दिन की छुट्टी प्रदान करने, आहार भत्ता 100 से बढ़ाकर 3000 करने,मेडिकल भत्ता 200 से बढ़ाकर 2000 करने,वर्दी धुलाई भत्ता 60 से बढ़ाकर 500 रुपये करने,साइकिल की जगह पेट्रोल भत्ता 3000 रू करने सहित कई मांगे शामिल है।