रायगढ़/धरमजयगढ़ 29 दिसंबर 2018। आज विधाननसभा धरमजयगढ़ के नवनिर्वाचित विधायक मान लालजीत सिंह राठिया जी से छ ग पं न नि शि संघ जिला रायगढ व विख इकाई धरमजयगढ़ के पदाधिकारियों व सैकड़ो शिक्षकों द्वारा सौजन्य मुलाकात कर जीत की बधाई देते हुए *उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित की गयी। पुष्पहार, पुष्पगुच्छ, से स्वागत कर शाल व श्रीफल भेंट किया गया।
मान विधायक महोदय को घोषणा-पत्र में उल्लेखित व स्थानीय समस्याओं का मांग-पत्र सौंपा गया तथा अवगत कराया गया।जिसमे 2 वर्ष में संविलियन, क्रमोन्नति, समानुपातिक वेतनमान, पदोन्नति, पुराना पेंशन आदि उल्लेख था।उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए जन घोषणा-पत्र में शामिल मांगों व समस्याओं व ज्ञापन में मांगो के निराकरण हेतु मान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन रायपुर* को अनुशंसा सहित मांग पूरा करने हेतु पत्र लिखकर प्रेषित किया।स्थानीय समस्याओं के निदान हेतु जनपद सीईओ, विख शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रांतीय महामंत्री गुरुदेव राठौर, जिलाध्यक्ष गिरजाशंकर शुक्ला, ज़िला महामंत्री नीलांबर धीरही, विख अध्यक्ष धरमजयगढ़ रामचरण साहू, विख अध्यक्ष खरसिया दीनबंधु जायसवाल सहित संजय विश्वास, प्रशांत पाण्डेय, रवि पटेल, शिव सारथी,ईश्वरी वैष्णव, अर्चना सिंह, चंदना साहू, लिली मरियम खेस, चक्रधर पटेल, प्रकाश शर्मा, प्रदीप नायक,कार्तिक राठिया,माहिर विश्वास,कोमल सिंह तोमर, बुधराम रात्रे,भगत टंडन,कुमार पटेल, भास्कर पटेल, भोकलु चक्रधारी, मुरली डनसेना, संतोष गुप्ता, मधुसूदन कवर आदि पदाधिकारी व शिक्षकगण उपस्थित थे।