रायपुर/सक्ती। संघ के पदाधिकारियों के द्वारा दिनांक 08.02.2019 को रायपुर में माननीय डॉ. चरण दास महंत जी, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष से उनके निवास में सौजन्य भेंट कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
छ.ग.पं.न.नि.शिक्षक संघ- सक्ती के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार राठौर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने दिनांक 08.02.2019 को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ.चरण दास महंत जी से रायपुर में उनके निवास में सौजन्य भेंट कर मुख्य रूप से शिक्षाकर्मियों के संविलियन, क्रमोन्नति, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति, पदोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति पुरानी पेंशन बहाली की मांगों को लेकर चर्चा किया गया एवं संघ की ओर ज्ञापन सौंपा गया।
*इस पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष महोदय के द्वारा त्वरित रूप से पहल करते हुए संघ के ज्ञापन पत्र में माननीय टी.एस.सिंहदेव जी पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री छ.ग.शासन को सम्बोधित करते हुए टीप लिखा गया कि “जन घोषणा पत्र में शामिल है समुचित निर्देश शीघ्र प्रदान करें।”*
इसके पश्चात आगे आवश्यक कार्यवाही हेतु अपने निज सचिव को तलब करते हुए निर्देशित भी किया गया। जिस पर अवगत कराया गया कि जावक क्रमांक 390 दिनांक 08.02.2019 के द्वारा विधिवत प्रेषित किया जा रहा है।
रायपुर के सौजन्य भेंट व ज्ञापन कार्यक्रम में महेन्द्र कुमार राठौर, महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, प्रेम कुमार राठौर, लितेन कुमार दुबे एवं राघवेन्द्र प्रताप सिंह राठौर उपस्थित थे।