खरसिया/रायगढ़ 16 सितंबर 2018।छ ग प न नि शिक्षक संघ रायगढ द्वारा जिला स्तरीय मांग सह आभार सम्मेलन खरसिया के सरस्वती शिशु मंदिर शालेय प्रांगण में आज दिनाक 16 सितम्बर को सम्पन्न हुआ।संघ के प्रंतीय निर्णय पर संविलियन प्राप्ति के लिए आभार एवं संविलियन में जो कमी रह गया है उसके लिए मांग प्रस्तुत करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया संसदीय सचिव छ ग शासन, अध्यक्षता ओपी चौधरी पूर्व आई ए एस,विशिष्ट अतिथि श्रीमती केराबाई मनहर विधायक सारंगढ़, श्री नरेश पटेल उपाध्यक्ष जिप रायगढ, श्रीमती मिनाक्षी पालू राठौर, श्रीमती उत्तरा राय जिप सदस्य, श्री कमल गर्ग अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खरसिया, श्री छेदुराम राम राठिया आदि थे। कार्यक्रम का शुभारभ मा सरस्वती की पूजा अर्चना वंदना से किया गया। स्वागत भाषण व संविलियन में शेष बचे मुद्दो को संघ के जिलाध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला द्वारा रखा गया। जिसमें संविलियन के ऐतिहासिक निर्णय व सौगात पर छ ग शासन, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व मंचस्थ अतिथियो का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संविलियन को पूर्ण करने के लिए जो विसंगति है उनको दूर करने के लिए मांग पत्र अतिथियो के माध्यम से मा मुख्यमंत्री जी के नाम दिया गया। जिसमें वर्ग 03 का समानुपातिक वेतनमान, क्रमोन्नति, वर्ष बंधन समाप्ति, प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता , लंबित अनुकम्पा नियुक्ति का निराकारण इन बिंदुओं को विस्तार से रखकर इसका निराकरण कराते हुए संविलियन को पूर्ण करने का मांग रखा गया। अतिथियो द्वारा अपने उद्बोधन में संविलियन को एक महत्त्वपूर्ण सरकार का निर्णय बताते हुए इसके लिए बधाई दिया गया एवं मांगो को मा मुख्यमंत्री जी को आवगत करते हुए हर संभव इसके निराकरण कराने में प्रयास करने की बात कही।संघ द्वरा अतिथियो को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। दीनबंधु जायसवाल विख अध्यक्ष खरसिया द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रंतीय संगठन सचिव नेतराम साहू जी के द्वारा किया गया। आज के सम्मेलन में प्रमुख रूप से संघ के जिलाध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी,प्रदेश महामंत्री गुरुदेव राठौर, प्रंतीय प्रचार सचिव विकास तिवारी, प्रंतीय संगठन सचिव नेतराम साहू, प्रंतीय महिला प्रतिनिधि सपना दुबे, सत्येंद्र सिंह जिलाध्यक्ष जांजगीर, जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ भावना शर्मा, जिला पदाधिकारी रामलखन सिंह, कार्तिक चौहान, रामप्यारे साहु, बिनेश भगत, भोला पटेल, नेहरू निषाद, शैलेन्द्र मिश्रा, नीलाम्बर धीरहि, सुरेंद्र पटनायक, रामजीवन नायक, टेरेसा केरकेटा, पंकज पटनायक, विख अध्यक्ष दीनबंधु जायसवाल, राजकमल पटेल, अजय पटनायक, सत्यप्रकाश बेहरा, चोक लाल पटेल, डोलामनी मालाकार, महिपाल महंत, राजकमल पटेल, सुनील पटेल, रामचरण साहु, आदि बड़ी संख्या में शिक्षक साथी शामिल हुए। प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी
, प्रदेश महामंत्री गुरुदेव राठौर, प्रंतीय प्रचार सचिव विकास तिवारी, प्रंतीय संगठन सचिव नेतराम साहू, प्रंतीय महिला प्रतिनिधि सपना दुबे,गिरजा शंकर शुक्ला जिलाध्यक्षसत्येंद्र सिंह जिलाध्यक्ष जांजगीर, जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ भावना शर्मा, जिला पदाधिकारी रामलखन सिंह, कार्तिक चौहान, रामप्यारे साहु, बिनेश भगत, भोला पटेल, नेहरू निषाद, शैलेन्द्र मिश्रा, नीलाम्बर धीरहि, सुरेंद्र पटनायक, रामजीवन नायक, टेरेसा केरकेटा, पंकज पटनायक, विख अध्यक्ष दीनबंधु जायसवाल, राजकमल पटेल, अजय पटनायक, सत्यप्रकाश बेहरा, चोक लाल पटेल, डोलामनी मालाकार, महिपाल महंत, राजकमल पटेल, सुनील पटेल, रामचरण साहु, आदि बड़ी संख्या में शिक्षक साथी शामिल हुए।