रायपुर 5 सितंबर 2018।प्रदेश सरकार ने राज्य के निगम आयोग मंडल एवं अर्धशासकीय तथा शत प्रतिशत अनुदान प्राप्त संस्थाओं को सातवें वेतनमान का लाभ देने का निर्णय लिया है।इस संबंध में आज छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।जारी आदेश में कहा गया है कि आयोग निगम मंडल के कर्मचारियों को 1 जुलाई 2018 से सातवें वेतनमान का आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।1 जनवरी 2016 से 30 जून 2017 तक के लिए वेतन की गणना काल्पनिक रूप से किया जाएगा।1 जुलाई 2018 से पूर्व अवधि के एरियर्स का निर्णय के संबंध में बाद में निर्देश जारी किए जाएंगे।