अब 2 दिन ही रहे शेष …18 जनवरी से “मुंगेली व्यापार मेले” का होने जा रहा है आगाज़…हर रोज मनोरंजक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

0
402

मुंगेली।  स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित 6  दिवसीय मुंगेली व्यापार मेला की तैयारियों को लेकर बैठक हॉटल पुनीत में आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि सभी स्टाल की बुकिंग हो गई है। अब वेटिंग लिस्ट बनाई जा रही है। संस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने बताया कि 18 से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाले मुंगेली व्यापार मेला के लिए बैठक में विभिन्न मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। इस बार मेले में प्रतिदिन महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता जैसे, रंगोली, सलाद सज्जा, केश सज्जा, चित्रकला प्रतियोगिता, व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता, मेहंदी डिजाइन आदि प्रतियोगिताओं एवं खेल का आयोजन किया जाएगा। संध्या कालीन समय में लोगों के मनोरंजन के लिए लोक कला मंच जय जोहार हिलेंद्र सिंह की प्रस्तुति, अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन, लोक गायिका कविता वासनिक की प्रस्तुति, विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं की सामुहिक नृत्य प्रस्तुति, सुप्रसिद्ध लोक कला मंच चंदैनी गोंदा खुमान साव की प्रस्तुति, बच्चों का फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता, मुंगेली के गौरव सम्मान समाजिक, धार्मिक, खेल, कृषि, स्वक्षता, शिक्षा, स्वास्थ, साहित्य आदि के क्षेत्रों में मुंगेली का गौरव बढ़ाने वालों का, पत्रकारों का सम्मान करने का निर्णय बैठक में लिया गया। साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों को अतिथि सत्कार, मंच व्यवस्था, स्टाल व्यवस्था, विधुत व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वक्षता व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी जैसे विभिन्न समिति बनाकर जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, राहुल कुर्रे, आशीष कुमार सोनी, गौरव जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, सूरज मंगलानी, रणवीर सिंह, अनीष जैन, अनुराग सिंह, विजय यादव, पप्पू शर्मा, हरिओम सिंह, रामकिशोर सिंह, गोखलेश सिंह, कोमल चौबे, दीपक जैन, गिरीश सुथार, श्रेणिक पारेख, राहुल मल्लाह, टीपू खान, देवशंकर श्रीवास्तव, अंकित सिंह, आशीष सिंह, राहुल साहू, नवीन केशरवानी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.