02 अक्टूबर को सत्याग्रह सन्देश व 01 नवंबर को शिक्षक सम्मान दिवस मनाएंगे शिक्षक

0
313

महासमुंद।छ ग टीचर्स एसोसिएशन की शिक्षक अधिकार वर्चुअल महासभा प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा जी की अध्यक्षता एवम प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान जी की उपस्थिति में बिलासपुर में सम्पन्न हुई।फेसबुक लाइव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढय, प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय, प्रांतीय पदाधिकारी गंगेश्वर सिंह उइके, महासमुंद जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी, बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, कोरबा जिलाध्यक्ष मजोज चौबे ने क्रमोन्नति, पदोन्नत्ति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति, लंबित मंहगाई भत्ता, 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा के लिए वेटेज का लाभ देकर वेतन निर्धारण कर जुलाई 2020 से संविलियन करने का आदेश शीघ्र जारी करने की मांग सरकार व शासन से किया।
प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने वर्चुवल महासभा में आगामी कार्यक्रमो की घोषणा करते हुए कहा कि मांगो को लेकर 02 अक्टूबर 2020 को शिक्षक अपने घर से ही सत्याग्रह सन्देश कार्यक्रम करेंगे तथा 01 नवंबर को सम्पूर्ण संविलियन होने पर शिक्षा कर्मी का काला अध्य्याय समाप्त होगा, साथ ही समस्त शिक्षको को उनके वांछित अधिकार मिले, इसके लिए शिक्षक अपने घर से ही शिक्षक सम्मान दिवस मनाएंगे । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 1 जुलाई 2018 से एसोसिएशन ने नए तेवर – नए कलेवर के साथ शिक्षक हित के लिए एकाधिकार से कार्य किया है, इस अवधि में भी वर्ग विशेष को भ्रमित करने वाले समूह ने शिक्षक हित मे कोई भी सार्थक कार्य व प्रयास नही किया, जिससे हजारो शिक्षक एसोसिएशन में लौटे है, हम सभी का स्वागत करते है, शिक्षक हित मे लगातार कार्य करने व सभी शिक्षको के अधिकार हेतु संघर्ष करने का भरोसा देते हुए एसोसिएशन के बैनर में शिक्षको को एकजुट होने का आग्रह किया गया।

ऑनलाइन, ऑफलाइन व विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान व प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है, ऐसे शिक्षकों को वर्चुअल महासभा के माध्यम से बधाई व शुभकामनाएं दी गई। वर्चुवल महासभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान एवम जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी ने मांग की है कि अतिशीघ्र क्रमोन्नति,पदोन्नति एवम वेतन विसंगति हेतु सार्थक पहल हो साथ ही साथ वेटेज के साथ सम्पूर्ण संविलियन तथा लंबित महंगाई भत्ता एवम अनुकम्पा नियुक्ति पर शीघ्र विचार कर कारगर नियम बनाया जाय एव शासकीय सेवको के वृद्धावस्था की सहारा पुरानी पेंशन की बहाली की जाय।शिक्षा विभाग छोड़कर शेष सभी विभागों में पदोन्नति जारी है यह एक अत्यंत चिंतनीय विषय है जिस पर शीघ्र निर्णय लेते हुए अर्हता धारी शिक्षकों को पदोन्नति की लाभ दिए जाने की मांग किया गया।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी,प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, महासचिव शोभासिंह देव,संगठन मंत्री पूर्णानंद मिश्रा,प्रचार मंत्री केशवराम साहू,अर्चना तिवारी,सादराम अजय,जिला सचिव नंदकुमार साहू,विजय प्रधान,लालजी साहू,पुष्पलता भार्गव,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू,विनोद यादव,महेंद्र चौधरी,अरुण प्रधान,ललित साहू,जिला महासचिव कौशल साहू,जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा प्रवक्ता लोरिश कुमार अनिल सिंह साव विजय शंकर विशाल दिलीप नायक वीरेंद्र नर्मदा,नरेश पटेल,चंद्रशेखर चन्द्राकर खोशील गेन्द्रे माहेश्वरी साहू,सम्पा बोस हेमलता सावड़े रमाकांति दास अनिता शुक्ला तुलेंद्र सागर कौशल चन्द्राकर विकाश साहू,खिलावन वर्मा सालिक राम साहू मोहन साहू सुधा गोस्वामी मनीषा सोनो, अंजु वर्मा मानसी अग्रवाल, मनीष अवसरिया देवेंद्र चन्द्राकर लक्ष्मण दास मानिकपुरी,राधेश्याम पटेल,सोमनाथ चौहान,गौरी शंकर पटेल,हेमंत दास गजानंद भोई कैलाश चंद्र पटेल देवेंद्र भोई दमयंती कौशिक घनश्याम चक्रधारी ने शिक्षक अधिकार वर्चुअल महासभा के फेसबुक लाइव में जिला महासमुंद के शामिल शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षकों के कमेंट्स, शेयर ,लाइक व जुड़ने से मांगो को सरकार तक मजबूती से पहुचाने में सफल हुए है।अब सरकार से आग्रह है कि मांगो के निराकरण के लिए शीघ्र कदम उठाये।
कार्यक्रम के अंत मे दिवंगत शिक्षक साथियो व पूर्व राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी को श्रद्धाजलि दी गई, वर्चुअल महासभा के फ़ेसबुक लाइव को 21342 शिक्षकों ने देखा, 7732 शिक्षकों ने कमेंट्स किया, 1862 शिक्षकों ने लाइक किया व 572 शिक्षकों ने शेयर करते हुए अपनी सहभागिता दर्ज की, इस दौरान शिक्षको के प्रश्न का समाधान भी किया गया।

शिक्षक अधिकार महासभा के आज के फेसबुक लाइव कार्यक्रम में जिला महासमुंद से जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, जिला सचिव नंद कुमार साहू,जिला महासचिव कौशल साहू जी उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंद कुमार साहू एवम जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.