मुंगेली 9 सितंबर 2018।सामाजिक संस्था प्रयास (अ स्माल स्टेप्स) वेलफेयर सोसायटी मुंगेली के द्वारा मानस भवन शिक्षक नगर मुंगेली में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में जांच करने के लिए जगन्नाथ मल्टीस्पेशयालिटी हास्पीटल रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक एमडी मेडिसीन डाॅ. मुकेश केशरवानी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रणय श्रीवास्तव, कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ. आरआर जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. आशा थवाईत, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. श्रीकांत शनाड्य एवं डाॅ. पियांशु शर्मा के साथ टेक्नीशियन की टीम ने शिविर स्थल पर उपस्थित होकर मरीजों का उपचार एवं दवा वितरण किया। शिविर में हड्डी रोग के 63, स्त्री रोग के 30, कैंसर के 6, विभिन्न बीमारियों के 182, शिशु रोग के 10 मरीजों के साथ 30 लोगों का ईसीजी परीक्षण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 321 मरीजों का निःशुल्क उपचार एवं दवा वितरण किया गया। सभी मरीजों का बीपी, शुगर भी टेक्नीशियन टीम द्वारा किया गया। शिविर को विशेष रूप से अखिल भारतीय श्रीरामचरित मानस सम्मेलन मुंगेली, पुनीत हाॅटल एवं रेस्टोरेंट, स्टार आॅफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ और इस संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा सभी विशेषज्ञ डाॅक्टरों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। सभी डाॅक्टर एवं टेक्नीशियन टीम को भी आयोजक संस्था प्रयास वेलफेयर सोसायटी स्मृति चिन्ह दिया गया। इस अवसर पर चिकित्सक डाॅक्टर मुकेश केशरवानी ने कहा कि मुंगेली उनका गृह नगर है और इस क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की जरूरतों को देखते हुए इस प्रकार के शिविर का आयोजन एक समाज सेवा का महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होने मुंगेली में जगन्नाथ मल्टीस्पेशयालिटी हास्पीटल रायपुर का कलेक्शन सेंटर खोलने की घोषणा भी की। संस्था की पहल पर मुंगेली के एक गरीब परिवार के 8 वर्षीय बच्चे के गंभीर बीमारी का निःशुल्क ईलाज भी हास्पीटल की ओर से किये जाने की घोषणा डाॅक्टर केशरवानी ने की। कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह मक्कड़ एवं आभार प्रदर्शन देवशंकर श्रीवास्तव ने किया। शिविर को सफल बनाने में संस्था के श्रीरामकिंकर सिह परिहार, सतपाल सिंह मक्कड़, देवशंकर श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह, संजय सिंह राजपूत, शैलेन्द्र पाण्डेय, खूबचंद खत्री, आशुतोष सिंह, अशोक सोनी, रामपाल सिंह, हेमंत देवांगन, आशीष सोनी, रामशरण यादव, अनीष जैन, राहुल कुर्रे, नागेश साहू, अखिलेश तिवारी, बलराज सिंह, संजय उपाध्याय, अजय ताम्रकार, विवेक केशरवानी, जगदीश तिवारी, निरंजन अग्रवाल, अभिषेक जैन, राजेश जायसवाल, राकेश शुक्ला, संजय वैष्णव, प्रवीण वैष्णव, राजा सिंह, सुधारानी शर्मा, रीना सिंह का विशेष योगदान रहा।