SLA app हुआ लांच…कक्षा 1 से 8 तक अंकों की प्रविष्टि होगी ऑनलाइन…देखें वीडियो कैसे करेंगे प्रविष्टि

0
17278

रायपुर।वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा बच्चों के लर्निंग आउटकम की परख करने के लिए अवलोकन हेतु (SLA) स्टेट लेवल एसेसमेंट के तहत पूरे प्रदेश में कक्षा एक से कक्षा 8 तक एक ही तिथि एक ही समय पर बच्चों की परीक्षाएं ली गई। जिसका बोर्ड परीक्षा के मापदंड के अनुरूप ही कक्षा एक से कक्षा 8 तक सभी कक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं का जांच कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिसके अंको की प्रविष्टि ऑनलाइन की जानी है। इसके लिए एससीईआरटी ने एनआईसी के सहयोग से SLA CG app लॉन्च किया है जो कि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। तथा इस ऐप को डाउनलोड करने के पश्चात उसमें संबंधित विकासखंड के संकुल के संकुल शैक्षिक समन्वयक का मोबाइल नंबर प्रविष्ट करना होगा तत्पश्चात मूल्यांकन जांचकर्ता केंद्र प्रभारी व जांचकर्ता शिक्षक अपना अपना मोबाइल नंबर डाउनलोड किए गए ऐप पर अंकित करेंगे और शैक्षिक समन्वयक को प्राप्त ओटीपी को शैक्षिक समन्वयक से प्राप्त कर उस ऐप में सबमिट करेंगे तब जाकर वह ऐप काम करना प्रारंभ कर देगा और जांचकर्ता शिक्षक जांच का विषय और बच्चों के प्राप्तांक को उनके आईडी के साथ उस ऐप में प्रविष्ट करा सकेंगे जो कि ऑनलाइन प्रविष्टि के पश्चात कोई भी इस अंक को ऑनलाइन अवलोकन भी कर पाएगा। इस संबंध में आदेश एससीईआरटी छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के संचालक श्री पी. दयानंद जी के द्वारा जारी किया गया है। साथ ही इसके विषय में विस्तृत जानकारी के लिए यूट्यूब पर लिंक भी उपलब्ध कराए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.