PLC सेमरिया का वर्चुवल बैठक सम्पन्न…BRC बम्हनीडीह श्री बेहार जी ने शिक्षको का किया उत्साहवर्धन व शासन प्रशासन के आदेशो – निर्देशो का पालन करने दिया सलाह

0
278

संकुल करनौद (बम्हनीडीह) के अंतर्गत ब्यवस्था के तहत नियुक्त PLC श्री उमेश कुमार दुबे जी द्बारा वैश्विक महामारी के फलस्वरूप स्कूलें जो अभी बंद हैके संदर्भ में अध्ययन अध्यापन को जमीनी स्तर मे कैसे लाए के संदर्भ मे सभी शिक्षकों का वर्चुअल आनलाइन बैठक11बजे रखा गया था।वर्चुअल बैठक सफलता पूर्वकसम्पन्न हुआ।*
*बैठक बी आर सी हीरेन्द्र बेहार जी बम्हनीडीह के सानिध्य में हुआ उन्होंने कहा किवर्तमान समय कोविड 19 महामारी के कारण स्कूल बंद है, विद्यार्थीयो की पढा़ई प्रभावित न हो इसलिए शासन की योजना “पढा़ई तुहर द्वार” के अंतर्गत आंनलाईन वर्चुवल क्लास लिया जा रहा है जिसमे शिक्षको के समक्ष आनेवाले समस्याओ पर चर्चा कर निर्देश दिया गया है।*

*चर्चा का विषय -*

1 .आंनलाईन क्लास मे छात्र/छात्राओ को अधिक से संख्या मे जोड़ने पहल
2 .पारा ,मुहल्ला,टोला मे जा कर अध्यापन कराना
3 .लाऊडीस्पीकर से शिक्षा
4 .1 से 20 अगस्त तक प्रवेश प्रकृया
5 .आंनलाईन क्लास मे शिक्षको के समक्ष समस्या
6 .निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण व पंजी संधारण
7 .गणवेश वितरण
8. स्कूल का सेनेटाईजर व भवन मरम्मद
9 .चावल वितरण व छात्रवृत्ति

*वर्चुवल बैठक मे BRC आदरणीय हीरेन्द्र बेहार जी ने कहा कि शासन के आदेशानुसार सभी कार्य सम्पादित करने का निर्देश दिया व शिक्षको का उत्साह वर्धन किया, बैठक मे बी आर सी मालखरौदाश्रीमती सविता त्रिवेदी मैडमजी ,संकुल प्रभारी पंचराम तंबोली जी,संकुल समन्वयक रामशंकर पांडे जी, रमेश कुमार मेहरा, शिवकुमार पटेल ,ओंकार सिंह पैकरा, डिलेश्वर डडसेना,अशरफ हुसैन, श्रीमती शीतल शर्मा, सावित्री जायसवाल,सुशील राज, श्रीमती सरोजनी दुबे, सुरेश साहू, अश्लेषा तिवारी,भरत कश्यप,दादूराम मांडलेकर,इंद्रजीत पीटर, कमलेश गुप्ता, अराधना कश्यप, सरिता चौहान, एकादशिया मांझी ,दिलीप यादव ,अनुपमा जांगडे, भगवती कश्यप, चमेली पटेल,चंद्रकुमारी खूंटे,दीपक जांगडे, देवराम देवांगन, धनंजय डडसेना,घनश्याम कुमार, छतराम कश्यप, कौशल यादव,पूनाराम देवांगन, मनीराम कुंभकार, रामसाय देवांगन,संतोष कुमार,विनोद राठौर, रविन्द्र राठौर, राजेश कश्यप, सारिका तिवारी,,आदि शिक्षको ने अपना विचार रखा। सहयोगी HOST पिताम्बर कश्यप, कमलेश गुप्ता जी ने बैठक सफलता पुर्वक सम्पन्न कराने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.