DEO धमतरी कर रही पद का दुरुपयोग…..अपने ही कार्यालय की कार्यवाही को दोषी से फर्जी जांच करवाकर, शिक्षा विभाग की करवा रही फजीहत…..शिक्षकों की आँख में काली पट्टी बाँधने का प्रयास……कार्यवाही की मांग

0
1062

धमतरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान,उपाध्यक्ष, हरेंद्र सिंह,देवनाथ साहू,बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता,डॉ कोमल वैष्णव, सचिव मनोज सनाढय, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक ने जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी द्वारा पद का दुरुपयोग कर विकासखण्ड नगरी के टीचर्स एसोसिएशन व जिला के पदाधिकारियों के विरुद्ध दुर्भावनापूर्वक कार्यवाही पर कड़ी आपत्ति की है। उन्हें अवगत कराया गया है कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी और प्राचार्य देवपुर द्वारा किये गए फर्जी जांच के मामले को दबाकर, दोषियों को कार्यवाही से बचाने के लिए जिलाधीश धमतरी सहित उच्च अधिकारियों को गलत तथ्य भेजा गया है और संघ द्वारा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर संगठन पदाधिकारियों के प्रति दुर्भावना से कार्य रही है।

वर्ष 2019 में तात्तकालीन जिलाधीश धमतरी एवम जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी द्वारा आर्थिक अनियमितता एवम शिक्षकों से वसूली मामले में
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी एवम विकासखण्ड स्रोत समन्वयक नगरी को निलंबित किया गया था एवम डीईओ धमतरी द्वारा वर्ष 2019 में जांच कर शासन को गुमराह कर आर्थिक अनियमितता करने वाले एक लिपिक को जिलाधीश धमतरी के अनुमोदन से निलंबित किया गया।

वर्तमान में उसी के निलम्बन प्रकरण पर आयोग को अपने कार्यालय के द्वारा की गई वास्तिवक कार्यवाही को छुपाकर , जांच रिपोर्ट विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी एवम एस के प्रजापति प्राचार्य देवपुर एवम अपने कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा षडयंत्र पूर्वक रिपोर्ट बनाकर छ. ग.टीचर्स एसोसिएशन नगरी के पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन पर दबाव बनाकर निलंबित करवाने का मनगढंत एकपक्षीय प्रतिवेदन भेजा गया है, जो कि इनके दुर्भावना को स्पष्ट करता है, साथ ही अपने द्वारा की गई कार्यवाही की जांच अधीनस्थ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवम प्राचार्य से करवाया गया है, उक्त प्राचार्य द्वारा ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रहते हुए आर्थिक अनियमितता की गई है, जिसकी जांच स्वयं इन्ही से करवाकर मामले में जिला प्रशासन एवम संगठन को बदनाम किया गया है, जो कि हास्यास्पद है और प्राकतिक न्याय एवम जांच के नियमों के विरुद्ध है।

जिला शिक्षा कार्यालय धमतरी के परीक्षण अधिकारी एवम कर्मचारी द्वारा इस मामले को बिना जांच के ही उच्च कार्यालय को भेजकर लगातर गुमराह किया गया जा रहा है ,इसकी पुष्टि उच्च स्तरीय जांच, कार्यालयीन अभिलेख एवम संगठन को सूचना के अधिकार से प्राप्त दस्तावेज से आसानी से किया जा सकता है, संघ पदाधिकारियों के खिलाफ डी ई ओ द्वारा किये जा रहे दुर्भावनापूर्ण रवैया पर प्रांतीय महिला प्रतिनिधि श्रीमती उषा साहू,जिलाध्यक्ष धमतरी डॉ भूषण लाल चन्द्राकर, जिला सचिव,बलराम तारम,कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू, उपाध्यक्ष गणेश साहू,तीरथ राज अटल,नन्दकुमार साहू,एन आर बघेल,ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी गेवाराम नेताम,ब्लॉक अध्यक्ष नगरी शैलेंद्र कौशल,ब्लॉक अध्यक्ष कुरूद दिनेश साहू,ब्लॉक अध्यक्ष मगरलोड रमेश यादव,तोमल साहू, टीकम सिन्हा, कैलाश सोन,शान्तनु साहू,खम्हण गंजीर,गोपाल नाग,खिलेश्वर साहू,श्रीमती बी यदु,कैलास साहू,डॉ आशीष नायक,रामप्रसाद नाग,मंजूषा साहू,राहुल नेताम,शेषनारायण साहू,ज्ञानेश्वर सिन्हा,शीतल नायक,महेश कोसरे,प्रफुल्ल सिहसार, सिदेश्वर साहू,महेश सोरी,ओमप्रकाश देव,मोहित साहू,हेमन्त ठाकुर,पूनम चंद ठाकुर,वासुदेव यादव आदि पदाधिकारियों ने कड़ी आपत्ति करते हुए प्रमुख शिक्षा सचिव, शिक्षा सचिव, संचालक व संयुक्त संचालक शिक्षा को ज्ञापन सौंपकर, पद का दुरुपयोग कर दुर्भावना के साथ छ. ग. टीचर्स एसोसिएशन नगरी ,धमतरी के पदाधिकारियों के साथ अन्याय करने वाले डीईओ धमतरी ,बीईओ नगरी,प्राचार्य देवपुर एवम उनके परिक्षण अधिकारी के ऊपर इस प्रकरण की सूक्ष्मता से जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.