छ्त्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर विकास खण्डों में सौंपा ज्ञापन

0
244

सूरजपुर :- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के निर्देश पर प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह,प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह, हृषीकेश उपाध्याय,अजय सिंह के मार्ग दर्शन में जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह की उपस्तिथि में क्रमोन्नति,पदोन्नति,वेतन विसंगति के लिए 27,28,29 अगस्त को प्रान्त व्यापी ज्ञापन के तय कार्यक्रम अनुसार 28 अगस्त को सूरजपुर जिले के सूरजपुर, प्रतापपुर, भैयाथान,ओड़गी में ब्लाक अध्यक्षो द्वारा ब्लॉक मुख्यालयों सूरजपुर अध्यक्ष चन्द्र देव चक्रधारी,भैयाथान जितेंद्र सिंह ,ओड़गी विनोद केराम,प्रतापपुर नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया,जिला अध्यक्ष भूपेश सिंह ने कहा की सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, किंतु शिक्षा विभाग ने अब तक पहल नहीं की है,इससे सबसे ज्यादा प्रभावित सहायक शिक्षक संवर्ग है जिन्हें न्यूनतम वेतनमान मिलता है, 10 वर्ष की सेवा में क्रमोन्नति व 5 वर्ष की सेवा में पदोन्नति का नियम है किंतु हजारों शिक्षक संवर्ग को 23 वर्ष की शिक्षकीय सेवा में भी क्रमोन्नति और पदोन्नति नहीं दी गई है। एक ही पद पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर क्रमोन्नति का प्रावधान है राज्य स्तर पर प्रधान पाठक के 30 हजार पद रिक्त है जिस पर शिक्षक प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे है । इस दौरान सूरजपुर सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील पोर्ते को
ज्ञापन देने वाले शिक्षकों में चन्द्र देव चक्रधारी,अनुज राजवाड़े,राजेन्द्र नायक,रामचन्द्र सोनी,सुरविन्द गुर्जर,राजेश सोनी,टेकराम राजवाड़े,रोहित चंद्रवंशी,नंद किशोर साहू, दयानन्द राजवाड़े, दीपक झा,लाल साय आदित्य यादव,नरेंद्र सिंह,संतोष मरकाम,रोशन कंवर,,गुलाब सिंह
एवं प्रतापपुर में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जनार्दन सिंह को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन कार्यक्रम में नागेंद्र सिंह, रंजय सिंह कुंदन मिश्र चन्द्रदेव चक्रधारी,तामेश केशरी,अनिल सिंह, मोक्षमदन केहरि,विनोद प्रजापति,लालसाय अण्डिल्य,मनीजर सिंह धुर्वे, शिवशंकर सोनी, इन्द्रबली कुशवाहा,बीरेन्द्र सिंह, श्रीमती आशा शुक्ला, श्रीमती नाजनीन बेग़म, संजय चतुर्वेदी,खगेश्वर प्रसाद रात्रे,चंदन सिंह,रामजनम सिंह,देवालु राम,नरेश प्रसाद,दीपक झा, मटुकधारी सिंह, शशिकांत यादव, मनोज भारती मुख्य रूप से उपस्थित रहे,
भैयाथान में ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह को ज्ञापन दिया गया, इस अवसर पर
तोषित कुशवाहा,राम यादव,रूपेश रावत,रामेस्वर तिवारी,उपमा कुशवाहा
फूल मती,गुलाब देवांगन
प्रकाशचंद्र सिंह,चित्रगुप्त नायक,अरविंद सिंह,सत्यदेव सिंह,धीरेन्द्र कुशवाह,सतीश गुप्ता,सत्यपाल सिंह,सुधा सिंह,अरविंद गुप्ता शामिल रहे,ओड़गी विकासखण्ड में विनोद केराम के नेतृत्व में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद केराम विजय पाठक,भीम पैकरा,चन्द्र भुवन,राजेश पैकरा,घनश्याम गोयल,विजय पैकरा,उत्तम चंद्र गुर्जर उपस्थित रहे।
जिले के रामानुजनगर विकासखण्ड में ब्लॉक अध्यक्ष पीताम्बर सिंह तथा प्रेम नगर में राम बरन सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों को ज्ञापन 27 अगस्त को अपनी मांगों का ज्ञापन विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह, जिला पदाधिकारी गण चन्द्रविजय सिंह, रहमान खान,बाल साय चक्रधारी,रामविलास साहू,मयाती कच्छप,सुशीला कुजूर सिंह,अनिल चक्रधारी,मिथिलेश पाठक ,,
प्रदीप दास,अनुगामी बड़ा, सुजाता जायसवाल,स्वाति एक्का, करुणा लकड़ा,टोपेश्वर सिंह,कृष्ण कुमार ध्रुव,नरेश्वर प्रसाद सिंह, हीरालाल प्रजापति,महाबली सिंह, ऐगेश्वर सिंह,दयाराम सिंह बाल करन सिंह,रामानुजनगर से नंद कुमार सिंह,शशि भूषण साहू, कमलेश प्रकाश सिंह,डुलेश्वर प्रताप सिंह,रामप्रताप साहू सहित भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.