रायपुर 28 दिसंबर 2018। सरकार बनते ही मुख्यमंत्री जी एक्शन में है आज घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करने में एक कदम और सरकार की ओर से बढ़ाए गए हैं ,प्रदेश के विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों में लंबे समय से खाली पड़े 1384 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसमें जल्द से जल्द रिक्त पदों पर नियुक्ति की बात कही गई है। यह सारी भर्तियां छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से होंगी।