सहायक शिक्षक फेडरेशन ने एक बार फिर बजट से पूर्व की केबिनेट मंत्रियों से मुलाकात…..क्रमोन्नति एवं वेतन विसंगति को हल करने की मांग…प्रदेश का एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षक को है सरकार के बजट में पूरा विश्वास

0
819

रायपुर।ज्ञात हो कि छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन काफी समय से अपनी मांगों के लिए संघर्षरत है और राज्य सरकार से मिले आश्वासन से बजट पर आश लगाए बैठा है ऐसे में सरकार को चाहिए कि इस बजट में सहायक शिक्षको के हितों में कारगर कदम उठाए ।
प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के साथ आज प्रदेश महामंत्री छोटे लाल साहू राम लाल साहू मुकेश साहू ने राज्य सरकार के आला मंत्रियों से मुलाकात कर उनसे सहायक शिक्षको की समस्याओं का समाधान इस बजट में करने का निवेदन करते हुए कहा कि संविलयन के दौरान सहायक शिक्षको के वेतन की सही गणना नही होने के वजह से सहायक शिक्षको के वेतन में बड़ी विसंगति पैदा हुई है छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने लगातार इस मांग को सरकार के सामने रखा है।और हमे अब तक सिर्फ आस्वासन ही मिला है परंतु इस बार बजट में सहायक शिक्षक पूरी आस लगाए बैठे है सरकार को हजारो सहायक शिक्षको के इस विस्वास को हकीकत में बदलने का समय आ गया है ।राज्य सरकार ने अपनी जनघोषणा पत्र में प्रमुखता से उच्चत्तर वेतन व सबका संविलियन करने का जो वायदा किया था उसे पूरा करने का समय आ गया है ।राज्य सरकार इस बजट में सहायक शिक्षक जो विगत 22 वर्ष से एक पद पर कार्य कर रहे है और जो आज रिटायर्ड होने की स्थिति में खड़े है उनको सौगात देनी चाहिए ।
दो दशक तक पर्याप्त योग्यता होने के बाद भी प्रदेश के सहायक शिक्षको को न तो पदोन्नति मिल पाई है और न ही उनको उच्चत्तर वेतनमान मिला है जबकि सरकार का नियम है 7 साल में पदोन्नति और 10 साल में उच्चत्तर वेतनमान हर कर्मचारियों का हक है।सरकार को इस पर गम्भीरता से चिंतन करना चाहिए और एक बेहतर निर्णय इस बजट में लेना चाहिए ताकि सही मायने में जो उच्चत्तर वेतनमान के हकदार है वैसे सहायक शिक्षको को उनका वाजिब हक मिल सके।
प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्त्व में आज फेडरेशन का प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के वरिष्ठ मंत्री श्री रविन्द्र चौबे श्री अमरजीत भगत श्री मोहम्मद अकबर युवा विधायक विकास उपाध्याय से मुलाकात करके अपनी समस्याओं को रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.