20 वर्ष की सेवा पर सम्पूर्ण पेंशन देने मंत्री कवासी लखमा जी से चर्चा

0
1154

रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा जी से सौजन्य मुलाकत करके प्रथम नियुक्ति तिथि से 20 वर्ष की सेवा को पूर्ण मानते हुए सम्पूर्ण पेंशन देने के सम्बंध में चर्चा की गई।

मुलाकत करने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, प्रदेश पदाधिकारी हेमेंद्र साहसी, योगेश सिंह ठाकुर, चंद्रकांत ठाकुर, शिव सिंह चंदेल, सुकमा जिलाध्यक्ष आशीष राम, कोंडागांव जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, बस्तर जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासमुंद जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी, मनीष ठाकुर, संजय राठौर, नंद कुमार साहू, इरशाद अंसारी, प्रभाकर सिंह, राजेश सोनकर, सुरेश प्रजापति, कमलेश डेरहा, मंगल नेगी, भवन मंडावी, छन्नू लाल मरकाम, रामप्रसाद ठाकुर, ओमप्रकाश पटेल, सुनील बघेल, आशीष दास,निलेश देवांगन, विनोद राठौर, शिवकुमार पटेल, शरद चतुर्वेदी शामिल थे।

30 जुलाई को बूढ़ा तालाब में उपस्थित हजारों शिक्षकों ने आगामी समय में शिक्षक एल बी संवर्ग के मांगो को प्रमुखता से रखते हुए सरकार से चर्चा करने पर सहमति प्रदान की थी, इसी कड़ी में आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा जी से उनके बंगले में मुलाकत कर चर्चा किया गया।

संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, विकास राजपूत द्वारा बाकि अन्य एल बी संवर्ग के प्रमुख शिक्षक संगठनों से चर्चा करके शिक्षक संवर्ग के विभिन्न मुद्दे प्रथम नियुक्ति तिथि से 20 वर्ष की सेवा को पूर्ण मानते हुए सम्पूर्ण पेंशन देने, सहायक शिक्षको को व्याख्याता, शिक्षक के समानुपातिक वेतन देकर वेतन विसंगति दूर करने, प्रथम नियुक्ति के आधार पर क्रमोन्नति देने, पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के विषय पर चर्चा कर शिक्षक संवर्ग के हित मे सरकार के समक्ष पक्ष रखने की तैयारी की जा रही है,,,शिक्षको के संघर्ष में निष्पक्ष बैनर – समान भूमिका व सामूहिक नेतृत्व में साथ आने अपील किया गया है, शीघ्र ही कार्ययोजना बनाकर रणनीति तैयार किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.