लगातार शोषण,अन्याय व भेदभाव के विरोध में 02 अक्टूबर को सत्याग्रह संदेश

0
215

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महासमुंद नारायण चौधरी प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान महासचिव शोभासिंह देव संगठन मंत्री पूर्णानंद मिश्रा प्रचार मंत्री केशव राम साहू महिला प्रकोष्ठ अर्चना तिवारी विकासखण्ड अध्यक्ष राजेश साहू विनोद यादव महेंद्र चौधरी अरुण प्रधान ललित साहू जिलापदाधिकारी सादराम अजय लालजी साहू नंदकुमार साहू विजय प्रधान लोरिश कुमार पुष्पलता भार्गव प्रदीप वर्मा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा जी के आव्हान पर शिक्षको के क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति व पुरानी पेंशन पर शासन की चुप्पी से शिक्षकों में आक्रोश है,अतः लगातार शोषण, अन्याय व भेदभाव के विरोध में 02 अक्टूबर को सत्याग्रह संदेश के माध्यम से एसोसिएशन के शिक्षक अपना अधिकार मांगते हुए सरकार तक ट्वीटर के माध्यम से अपनी बात पहुचायेंगे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि
सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, तो शिक्षा विभाग में पदोन्नति क्यो नही ?
1998 से लगातार भर्ती किये गए हजारो शिक्षाकर्मियों को आज तक क्रमोन्नति व पदोन्नति नही मिली। एक ही पद पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर क्रमोन्नति का प्रावधान है, किन्तु नियम कायदे के चक्कर मे विगत 23 वर्षों से क्रमोन्नति न देकर विभाग ने शोषण ही किया है।
बाजार आधारित एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना की मांग की जा रही है। पंचायत/ननि व एल बी संवर्ग में अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण लंबित है, जनवरी 2019 से महंगाई भत्ता लंबित है।
2 वर्ष से अधिक की सेवा के लिए वेटेज देते हुए जुलाई 2020 से संविलियन की मांग जारी है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला महासमुंद ने कहा कि 1998 से अब तक शासकीय शाला में ही शिक्षक सेवारत है, उनकी पुरानी सेवा को आधार बनाकर ही संविलियन किया गया है, ऐसे में उस सेवा व अनुभव को आधार बनाकर शिक्षा विभाग में पदोन्नति व क्रमोन्नति देने का प्रवधान तत्काल किया जाय।
शिक्षा विभाग के नया भर्ती नियम 2019 में कई संशोधन का सुझाव दिया गया, किन्तु विभाग ने इसे दरकिनार करते हुए नियम बनाया है इससे एल बी संवर्ग को क्रमोन्नति व पदोन्नति में बाधा आ रही है, इस नियम में एल बी संवर्ग से भेदभाव किया गया है, संख्या के अनुपात में पदोन्नति के पद नही दिए गए है, और पुरानी सेवा की वरिष्ठता भी नही दी गई है न ही
‌क्रमोन्नति, एवं वेतन विसंगति की समस्या पर कोई निर्णय नहीं लिया गया, जिससे समस्या यथावत है।
प्राचार्य, व्याख्याता एवं प्रधानपाठक माध्यमिक शाला के पदों पर एल बी संवर्ग के पदोन्नति हेतु अनुपातिक पदों का आबंटन नहीं किया गया है, जबकि ई एवं टी संवर्ग के पश्चातवर्ती पदोन्नत शिक्षकों को बेहतर अवसर देने ज्यादा पद आबंटित किये गए है।
क्रमोन्नति देने सरकार ने घोषणापत्र में कहा है, सहायक शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने का वादा किया गया है, पुरानी पेंशन बहाली की कार्यवाही करने घोषणापत्र में लेख है, इन मुद्दों पर शासन ने लगातार मांग के बाद भी कोई योजना नही बनाया है, अनुकम्पा नियुक्ति के सैकड़ो प्रकरण धूल खा रहे है, महंगाई भत्ता लंबित है।
20-23 वर्षों से एक ही संस्था, एवं समकक्ष पद एवं योयता, अर्हता पर कार्य कर रहे एल बी संवर्ग के शिक्षकों को पदोन्नति के सीमित अवसर प्रदान किये गए हैं, जो शोषण, अन्याय व भेदभावपूर्ण व्यवहार है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के अनुसार वर्तमान कार्यरत व्याख्याता व शिक्षक संख्या अनुपात के आधार पर ई/टी संवर्ग तथा ई एलबी/टी एलबी संवर्ग के लिए पदोन्नति हेतु आबंटित पदों का अनुपात 10% : 90% होंना चाहिए।
इसी शोषण, अन्याय व भेदभाव की खिलाफत में टीचर्स एसोसिएशन जिला महासमुंद द्वारा 2 अक्टूबर को सत्याग्रह संदेश के रूप में समानता व अधिकार देने शिक्षा विभाग को संदेश दिया जाएगा। इस अभियान में जिला के हजारो शिक्षक जुड़कर अपनी बात शोसल मीडिया में मुखरता से रखेंगे।
छ ग टीचर्स एसोसिएशन जिला महासमुंद के जिला अध्यक्ष नारायण चौधरी,प्रदेश पदाधिकारी सुधीर प्रधान, शोभासिंह देव, पूर्णानंद मिश्रा, केशवराम साहू,अर्चना तिवारी,सादराम अजय, नंदकुमार साहू,विजय प्रधान,लालजी साहू,पुष्पलता भार्गव,ब्लॉक संयोजक राजेश साहू,विनोद यादव,महेंद्र चौधरी,अरुण प्रधान,ललित साहू, कौशल साहू,प्रदीप वर्मा प्रवक्ता लोरिश कुमार अनिल सिंह साव विजय शंकर विशाल दिलीप नायक वीरेंद्र नर्मदा,नरेश पटेल,चंद्रशेखर चन्द्राकर खोशील गेन्द्रे माहेश्वरी साहू,सम्पा बोस हेमलता सावड़े रमाकांति दास अनिता शुक्ला तुलेंद्र सागर कौशल चन्द्राकर विकाश साहू,खिलावन वर्मा सालिक राम साहू सुबोध तिवारी मोहन साहू सुधा गोस्वामी मनीषा सोनो, अंजु वर्मा मानसी अग्रवाल, मनीष अवसरिया देवेंद्र चन्द्राकर लक्ष्मण दास मानिकपुरी,राधेश्याम पटेल,सोमनाथ चौहान,गौरी शंकर पटेल,हेमंत दास गजानंद भोई कैलाश चंद्र पटेल देवेंद्र भोई दमयंती कौशिक घनश्याम चक्रधारी ने जिला के सभी शिक्षक साथियो से 02 अक्टूबर के सत्याग्रह संदेश को अपने ट्वीटर में ट्वीट कर फेशबुक में पोस्ट कर सरकार से मांगो के निराकरण के लिए शीघ्र कार्यवाही करने की मांग करने की अपील की है।
उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंद कुमार साहू एवम जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.