1 जुलाई 2019 को समस्त शिक्षक (पं/न नि) संवर्ग का हो पहले संविलियन…व्याख्याता, शिक्षक के पदों पर हो पदोन्नति…उसके बाद ही सीधी भर्ती किया जावे

0
1155

छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, शिक्षा मंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन रायपुर,को पत्र लिखकर

तथा अपर मुख्य सचिव पंचायत व प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग,रायपुर एवम बी एन मिश्रा उप संचालक पंचायत से मुलाकात करके ज्ञापन सौंप कर मांग करते हुए पक्ष रखा, कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ज्ञापन जारी कर स्कूलों में करीब 15000 रिक्त पदों पर शासकीय शिक्षक के पद पर सीधी भर्ती का विज्ञापन निकाला गया है।
ज्ञात हो कि पूर्व से कार्यरत पंचायत/न नि संवर्ग के शिक्षक कार्यरत है, और वर्तमान सरकार के जनघोषणा पत्र में 02 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षा कर्मियों ( शिक्षक संवर्ग) का संविलियन किये जाने का उल्लेख है, तथा शासन ने अपने कार्यवाही विवरण में भी उक्त विषय को सम्मिलित किया है।

संघ ने संविलियन हेतु आवश्यक निर्देश सीईओ जिला/जनपद को व डीईओ जिला/बीईओ ब्लॉक शिक्षा अधिकारियो को जारी करने मांग किया। मांग रखने पर चर्चा के दौरान बताया गया कि 01 जुलाई को संविलियन की प्रकिया प्रारंभ करने हेतु पंचायत विभाग द्वारा अगले सप्ताह निर्देश जिला व जनपद सीईओ को जारी हो जाएगा।

संघ ने जानकारी देते हुए पक्ष रखा कि 01 जुलाई को संविलियन होने वालों शिक्षको की संख्या पंचायत का करीब 13 हजार व नगरीय निकाय का करीब 3 हजार मिलाकर कुल करीब 16 हजार शिक्षा कर्मियों का संविलियन 08 वर्ष के दायरे में आने पर होगा, जबकि कुल संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों की संख्या पंचायत व नगरीय निकाय को मिलाकर करीब 35 हजार है, अतः केवल 19 हजार शिक्षा कर्मी ही संविलियन से वंचित रह जायेंगे, संघ ने मांग किया कि 01 जुलाई को सम्पूर्ण संविलियन करने से जनघोषणा पत्र का भी क्रियान्वयन भी होगा।

1 जुलाई 2019 को 8 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पं/ननि संवर्ग के शिक्षको का संविलियन किया जाना है, अतः जनघोषणा पत्र के आधार पर पं/न नि में सेवारत समस्त शिक्षको का पहले संविलियन किया जावे तथा व्याख्याता व शिक्षक के पद पर पदोन्नति के पश्चात ही सीधी भर्ती की कार्यवाही किया जावे।

🔵 प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, विनोद गुप्ता, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश महासचिव आयुष पिल्ले, प्रदेश संगठन सचिव सुखनंदन साहू, प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश पांडेय, बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, राजनांदगांव जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा, धमतरी जिलाध्यक्ष डॉ भूषण चंद्राकर, जांजगीर जिला सचिव बोधीराम साहू, बिलासपुर जिला कोषाध्यक्ष गंगेश्वर सिंह उइके, सामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.